MI vs DC Final Dream11 Prediction : रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह, शिखर धवन करेंगे कप्तानी
MI vs DC Final Dream11 टीम में आज हमने कप्तान शिखर धवन को बनाया है, वहीं उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह है।
आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से या तो हमें दिल्ली के रूप में एक नई चैंपियन टीम मिलेगी या फिर मुंबई इंडियंस की टीम अपने खिताब में इजाफा करेगी। MI vs DC Final Dream11 टीम में आज हमने कप्तान शिखर धवन को बनाया है, वहीं उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह है। MI vs DC Final Dream11 में रोहित शर्मा को फॉर्में की वजह से जगह नहीं दी गई है, वहीं ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायर जैसे खिलाड़ी भी बाहर हैं। आइए देखते हैं MI vs DC Final Dream11 टीम-
ये भी पढ़ें - MI vs DC Final : केएल राहुल से ऑरेंज कैप छीनने का शिखर धवन के पास आखिरी मौका, बनाने होंगे मात्र इतने रन
बल्लेबाजी क्रम (शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या)
MI vs DC Final Dream11 टीम के बल्लेबाजी क्रम में हमने आज शिखर धवन के साथ श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमायर यादव और हार्दिक पांड्या को जगह दी है। गब्बर 603 रनों के साथ इस सीजन गजब की फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं अय्यर और सूर्यकुमार अपनी कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं दोनों खिलाड़ियों के नाम इस सीजन में क्रमश: 454 और 461 रन दर्ज है। वहीं पांड्या को इस टीम में फिनिशर के रूप में जगह दी गई है, वहीं कभी भी आकर मैच पलट सकते हैं। इस सीजन में उन्होंने 182.89 के स्ट्राइकरेट से 278 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं जिस वजह से हमने उन्हें अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
क्विंटन डी कॉक होंगे विकेट कीपर
MI vs DC Final Dream11 टीम के विकेट कीपर के रूप में हमने मुंबई इंडियंस के क्विंटन डी कॉक को चुना है। डी कॉक ने इस सीजन में अपने बल्ले और विकेट कीपिंग से धमाल मचाया है। आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में डी कॉक 483 रनों के साथ 5वें स्थान पर हैं। इस टीम में हमने ऋषभ पंत को फॉर्म के चलते जगह नहीं दी है।
ये भी पढ़ें - MI vs DC IPL 2020 Final : दिल्ली कैपिटल्स के पास है इतिहास रचने का मौका तो मुंबई जीतना चाहेगी 5वां खिताब
ऑलराउंडर (कीरोन पोलार्ड और मार्कस स्टाइनिस)
MI vs DC Final Dream11 टीम के ऑलराउर्डस के रूप में हमने कीरोन पोलार्ड और मार्कस स्टॉइनिस को चुना है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने बल्ले और गेंद से हर किसी को प्रभावित किया है। पोलार्ड के नाम 259 रनों के साथ 4 विकेट दर्ज हैं, वहीं स्टॉइनिस ने इस साल 352 रनों के साथ 12 विकेट लिए हैं। आज के मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी अहम रोल अदा कर सकते हैं।
गेंदबाजी आक्रमण (जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, प्रवीण दुबे और कगिसो रबाडा)
MI vs DC Final Dream11 टीम में हमने इस साल के दो लीडिंग विकेट टेकर गेंदबाज कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह के साथ जयंत यादव और प्रवीण दूबे को चुना है। रबाडा इस सीजन में 29 विकटों के साथ टॉप पर हैं, तो वहीं बुमराह ने इस साल 27 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वहीं मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि दिल्ली के पास धवन, पंत, हेटमायर और अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के चलते जंयत यादव आज के मैच में अहम रोल अदा कर सकते हैं तभी हमने उन्हें इस टीम में जगह दी है, वहीं दुबे ने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मैच में दो अच्छे ओवर डाले थे। आज उनसे कुछ विकेट की उम्मीद रहेगी।
ये भी पढ़ें - IPL 2020, MI vs DC : फ़ाइनल से पहले मुंबई के लिए आई खुशखबरी, फिट हुआ ये तेज गेंदबाज
MI vs DC Final Dream11 Team : शिखर धवन (c), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्विंटन डी कॉक (wk), कीरोन पोलार्ड, मार्कस स्टाइनिस, जसप्रीत बुमराह (vc), जयंत यादव, प्रवीण दुबे और कगिसो रबाडा