A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020, MI vs DC : दिल्ली और मुंबई के बीच बादशाहत साबित करने की होगी जंग

IPL 2020, MI vs DC : दिल्ली और मुंबई के बीच बादशाहत साबित करने की होगी जंग

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शनिवार को दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। 

<p>IPL 2020, MI vs DC : दिल्ली और...- India TV Hindi Image Source : IPLT20 IPL 2020, MI vs DC : दिल्ली और मुंबई के बीच बादशाहत साबित करने की होगी जंग

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शनिवार को दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। अबु धाबी के शेख जायद में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई और दिल्ली के बीच खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की जंग होगी। मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। 

दिल्ली की टीम 6 मैचों में से 5 जीतकर 10 अंक के साथ पाइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। वहीं, मुंबई 4 जीत और 2 हार के साथ दूसरे स्थान पर कायम है। ऐसे में जब दोनों टीमें आज के मुकाबले में आमने-सामने होंगी तो खेल का रोमांच अपने चरम पर होगा। 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर निगाह डाले तो, टीम हर विभाग में मजबूत नजर आ रही है। बल्लेबाजी में टीम के पास पृथ्वी शॉ, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे शानदार बल्लेबाज है। शिमरोन हेटमायेर जैसा खिलाड़ी भी लय हासिल कर चुका है। हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की फॉर्म दिल्ली के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। वहीं, मिडिल आर्डर में मौजूद मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन पहले ही मैच से कमाल का रहा है और टीम के लिए आखिरी के ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी लगातार वह संभाले हुए हैं।

गेंदबाजी में दिल्ली के पास ऑरेंज कैप होल्डर कगिसो रबाडा हैं जो टूर्नामेंट 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं,  एनरिक नोर्जे भी रबाडा का बखूबी साथ दे रहे हैं। स्पिन विभाग में मौजूद अश्विन और अक्षर पटेल भी टीम के प्रदर्शन में बराबर योगदान दे रहे हैं।

IPL 2020 3rd Week : कोहली ने की शानदार वापसी, तो अश्विन ने दिलाई पिछले सीजन की याद

दूसरी तरफ मौजूद मुंबई की टीम किसी भी मामलें में दिल्ली से कम नहीं है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर खिलाड़ी मैच विनर है। टॉप आर्डर में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव अच्छी लय में हैं। वहीं, मिडिल आर्डर का जिम्मा संभाल रहे हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे हरफनमौला खिलाड़ी इस सीजन अपनी काबिलियत कई मैचों में साबित कर चुके हैं। क्रुणाल पंड्या भी अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। 

गेंदबाजी के मामलें में मुंबई की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। टीम के तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेट बोल्ट का लीथल कॉम्बिनेशन है जो मजबूत से मजबूत बैटिंग आर्डर को धराशायी करने की काबिलियत रखता है।

हेड टू हेड 

दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में ये मुकाबला कांटे की टक्कर माना जा रहा है।

टीमें इस प्रकार हैं:-

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।