मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की 68 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से दुबई में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं ट्राफी अपने नाम की। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 156 रन बनाये। इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया।
खिताबी जीत के बाद मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ियों ने पांचवीं बार खिताब जीतने का श्रेय टीम प्रयास को दिया और कहा कि एक महीने पहले आकर यूएई की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने का भी टीम को फायदा मिला। मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने खिताब का भी बचाव किया। वह आईपीएल की सबसे सफल टीम भी बन गयी है और इसलिए किरॉन पोलार्ड ने उसे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम बताया।
पोलार्ड ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अहसास है कि मैं पिछले 11 वर्षों से इस टीम से जुड़ा हूं और यह पांचवीं ट्राफी है। मुंबई के पास जितनी ट्राफी हैं, जैसा कौशल है, आप यह कह सकते हो कि मुंबई सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम है।’’
देवदत्त पडिक्कल चुने गए 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर', मिला 10 लाख की इनामी राशि
किरॉन पोलार्ड IPL 2020 में सुपर स्ट्राईकर का खिताब जीतने में कामयाब रहे। इस सीजन उनका स्ट्राईक रेट सबसे ज्यादा रहा। पोलार्ड ने 16 मैचों की 12 पारियों में 268 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राईक रेट 190 से ऊपर का रहा।
फाइनल में अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने वाले राहुल चाहर ने कहा, ‘‘मेरा नहीं खेलना महत्वपूर्ण नहीं है, खिताब जीतना महत्वपूर्ण है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने टीम को खिताब दिलाने में अपनी भूमिका निभायी।’’
(With PTI Inputs)