A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : 3 ऐसी टीमों के नाम, जो आईपीएल इतिहास में 200 से अधिक रन बनाने के बाद कभी नहीं हारी

IPL 2020 : 3 ऐसी टीमों के नाम, जो आईपीएल इतिहास में 200 से अधिक रन बनाने के बाद कभी नहीं हारी

दराबाद की टीम सात विकेट पर 174 रन ही बना पाई। इस तरह जीत के साथ ही मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

Mumbai Indians- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Mumbai Indians

कोरोना महामारी के बीच देश से बाहर युएई में आईपीएल 2020 सीजन का पहले सुपर संडे ( यानि रविवार ) डबल हेडर का पहला मुकाबला सनराइजर्स दराबाद और मुंबई इंडियन के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और हैदराबाद के सामने विशाल 209 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 174 रन ही बना पाई। इस तरह जीत के साथ ही मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

जी हाँ, आईपीएल इतिहास की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने 10वीं बार इस टूर्नामेंट में 200 से अधिक का स्कोर बनाया था और उसमें 10वीं बार जीत दर्ज की है। इस तरह सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने के बाद जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे आगे हैं। जबकि दूसरे स्थान पर  दिल्ली कैपिटल्स है जिसने 6 बार 200 से अधिक का स्कोर बनाकर 6 बार जीत दर्ज की है। तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है जब उसने भी 200 से अधिक का स्कोर 5 बार बनाकर उसमें से 5 बार जीत दर्ज की है। इस तरह ये तीन टीम आईपीएल इतिहास में ऐसी टीमें हैं जो 200 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद आज तक हारी नहीं है। 

Video: लगातार खराब फील्डिंग के बीच 'सुपरमैन' बने मनीष पांडे, सीजन-13 का लपका सबसे बेहतरीन कैच!

वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 44 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए। उनके अलावा मनीष पांडे ने 30 और जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाए।

IPL 2020 : KKR की हार से नाराज फैंस ने दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाए जाने की मांग की

मुंबई की ओर से ट्रेंट बाउल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया। जबकि जीत के साथ मुंबई के अब अंकतालिका में 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं। जबकि हैदराबाद 5 मैच में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर 6वें स्थान पर बनी हुई है।