मंगलवार रात राजस्थान रॉयल्स को अबु धाबी में खेले गए आईपीएल 2020 के 20वें मुकाबले में 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में यह उनकी लगातार तीसरी हार है। राजस्थान के लिए इस मैच में एक अच्छी बात यह रही कि उन्होंने इस मुकाबले में जिस भारतीय तेज गेंदबाज को मौका दिया वह उम्मीदों पर खड़ा उतरा।
राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ भारतीय युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को मौका दिया था। अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में त्यागी ने डी कॉक को अपनी तीखी बाउंसर पर आउट कर पवेलियन भेजा। इस विकेट के बाद त्यागी के दिमाग में सबसे पहले उनके पिता आए जो टीवी पर उनका मैच देख रहे थे।
ये भी पढ़ें - महिला क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया ने ODI क्रिकेट में लगातार 21 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर त्यागी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू और पहले विकेट के बारे में बाताया।
त्यागी ने कहा "मैंने इतनी बड़ी लीग में डेब्यू किया जिसे मैं बस टीवी पर देखा करता था। यह काफी अच्छा अनुभव था, लेकिन अगर हम यह मैच जीत जाते तो और अच्छा होता। मेरे लिए सबसे अच्छा क्षण दुनिया के महान बल्लेबाज से कैप लेना था। उन्होंने मुझसे ज्यादा कुछ नहीं बस 'बेस्ट ऑफ लक' कहा।"
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : क्यों पिता को बीमार हालत में छोड़कर आईपीएल खेलने आए बेन स्टोक्स? खुद किया ये बड़ा खुलासा
मैच के बारे में उन्होंने कहा "हमने इनिंग के पहले और आखिरी ओवर में रन खाए। हमने मिडिल ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन यह गेम का हिस्सा है। पहला विकेट लेने के बाद मेरे दिमाग में सबसे पहले मेरे पिता आए जो टीवी पर मेरा मैच देख रहे थे। बड़े बल्लेबाज को आउट करना सच में अच्छा एहसास था।"
बता दें, इस मैच में त्यागी ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया था। जब वह गेंदबाजी करने आए थे तो हर किसी ने उनके रनअप की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली से की थी।