मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी में आईपीएल 2020 का 20वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 194 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। मुंबई को इस बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ उनके मिडिल ऑडर बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव का है। यादव ने राजस्थान के खिलाफ इस मैच में 79 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इससे पहले उनका आईपीएल में उच्चतम स्कोर 72 रन का था जो उन्होंने 2018 में राजस्थान के खिलाफ ही बनाया था।
सूर्याकुमार यादव का आईपीएल में उच्चतम स्कोर
79*vs RR अबु धाबी 2020*
72 vs RR जयपुर 2018
71*vs CSK चेन्नई 2019
ये भी पढ़ें - MI vs RR : हार्दिक को डाली बीमर, सूर्या को बाउंसर से किया चोटिल फिर आर्चर को कुछ इस अंदाज में मिला करारा जवाब
सूर्याकुमरा यादव इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अर्धशतक लगाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक और कीरोन पोलार्ड इस सीजम में ऐसा कर चुके हैं। आईपीएल के इस सीजन में किसी भी टीम के 5 खिलाड़ियों ने अर्धशतक नहीं लगाए हैं।
आईपीएल 2020 में किस टीम के कितने खिलाड़ियों ने लगाए अर्धशतक
5 - MI
4 - CSK
4 - RR
4 - RCB
4 - SRH
3 - DC
2 - KKR
2 - KXIP
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : इस सीजन मैदान में कब उतरेंगे क्रिस गेल, पंजाब के बल्ल्बाजी कोच जाफर ने दिया अपडेट
उल्लेखनीय है, मुंबई द्वारा मिले 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की हालत काफी पतली दिखाई दे रही है। खबर लिखे जाने तक 49 रन पर उनके 4 विकेट गिर चुके हैं। जीत के लिए उन्हें 68 गेंदों पर 145 रन की जरूरत है।