दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुंबई ने उन्हें तीनों विभागों में मात दी। इसी के साथ वह खुश है कि उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फॉर्म में लौट चुके हैं। धवन ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी जिसकी वजह से उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 162 रन बनाने में कामयाब रही थी।
मैच के बाद प्रेसकॉन्फ्रेंस में अय्यर ने कहा "हमारे लिए शिखर धवन का फॉर्म में आना काफी जरूरी थी, वह काफी शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने इनिंग को काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ाया। वह भारतीय टीम के लिए भी सलामी बल्लेबाजी करते हैं, उन्होंने ऐसी मुश्किल स्थिति में हमें अच्छी शुरुआत दी। मैं उनके लिए खुश हूं और टीम को उनसे ऐसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद है।"
ये भी पढ़ें - MI vs DC : मुझे नहीं लगता कि मैं उतना बहादुर हूं कि सूर्यकुमार की तरह शॉट खेल सकूं - क्विंटन डी कॉक
अय्यर ने माना की उनकी टीम ने बल्लेबाजी के दौरान 10-15 रन कम बनाए थे। अय्यर ने कहा "बल्लेबाजी के नजरिए से कहूं तो हमने पारी को अच्छी तरीके से बढ़ाया। पावरप्ले में हमने कुछ विकेट खोई, लेकिन धवन और मैंने अच्छी पार्टनरशिप करी। हमने 16वें ओवर में मार्कस स्टॉयनिस का विकेट खोया, वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। वहां से हम 10-15 रन पीछे रह गए।"
अय्यर ने इस दौरान मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को प्रहार करने का मौका नहीं दिया।
ये भी पढ़ें - MI vs DC : मैच के बाद बोले क्रुणाल पांड्या '160 रन का लक्ष्य हमेशा ट्रिकी रहता है'
अय्यर ने कहा "मैं मुंबई इंडियंस के स्पिनरों को श्रेय देना चाहूंगा। उन्होंने हमें प्रहार करने का मौका नहीं दिया। उन्होंने तीनों विभागों में हमें मात दी। उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और अपने प्लान पर अमल किया।"
उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि अगर हम 175 रन बना लेते तो चीजें काफी बदल जाती। यह अबु धाबी में हमारा दूसरा ही मैच है और हमने काफी कुछ सीखा है। हमारे पास तीन दिन का ब्रेक है और हम अपनी कमजोरियों पर काम करके और जोरदार वापसी करेंगे।"