किंग्स इलेवन पंजाब की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हार मिली थी। लेकिन दूसरे मैच में टीम ने दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की और अब तीसरे मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है जो पहला मैच शानदार अंदाज में जीत आत्मविश्वास से भरपूर है।
राजस्थान के अगर पिछले मैच को देखा जाए तो संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोला था। लेकिन इन दोनों से पहले और बाद में कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था। युवा यशस्वी जायसवाल अपने पहले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे। अनुभवी रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर ने भी निराश किया था। स्थिति यह थी कि अगर जोफ्रा आर्चर आखिरी ओवर में चार छक्के नहीं लगाते तो टीम संजू और स्मिथ की शुरुआत को बर्बाद कर 200 रन भी नहीं बना पाती। ऐसे में पंजाब के संतुलित गेंदबाजी आक्रमण के सामने उसे और सतर्क रहना होगा।
पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले से जुड़ी जानिए कुछ अहम जानकारी-
कब खेला जाएगा पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल का 9वां मुकाबला ?
पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल का यह 9वां मैच 27 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच आईपीएल का यह 9वां मैच ?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जएगा।
कैसे देख पाएंगे पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल के 9वें मुकाबले का लाइव प्रसारण ?
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले आईपीएल के 9वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक शाम के 07: 30 बजे देखा जा सकता है जबकि 7 बजे टॉस होगा।
किस चैनल पर देखा जा सकता है पंजाब और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला आईपीएल का 9वां मैच ?
पंजाब और राजस्थान के बीत आईपीएल के 9वें मैच का टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल पर किया जा जाता है जहां इसका लाइव एक्शन देखा जा सकता है।
कहां देख सकते हैं पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले 9वें मैच का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग ?
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले आईपीएल के इस 9वें मैच का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'HOTSTAR' App पर देखा सकता है।