इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दूसरे मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में जीत का आगाज करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब का लक्ष्य UAE में अजेय बढ़त को बरकरार रखने पर होगा। UAE में खेले गए IPL 2014 के शुरुआती 20 मैचों में पंजाब की टीम ने अपने सभी 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
दिल्ली की टीम में जहां अय्यर, धवन, रहाणे, पंत और अश्विन जैसे भारतीय सितारे हैं तो वहीं, पंजाब की टीम में केएल राहुल, गेल मैक्सवेल और शमी जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि दोनों ही टीमें आज तक IPL का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। यही वजह है कि दिल्ली और पंजाब की टीमें 13वें सीजन का आगाज जीत से करना चाहेंगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
किंग्स इलेवन पंजाब- लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौथम, क्रिस जॉर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसिस रबाडा, एनरिक नार्जे, मोहित शर्मा।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 का दूसरा मैच कब खेला जाएगा?
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 का पहला मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा।
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 के दूसरे मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 के दूसरे मैच का आयोजन दुबई में होगा।
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 के दूसरे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 के दूसरे मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम के 07:30 बजे से देख सकेंगे।
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 के दूसरे मैच को किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 के दूसरे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 के दूसरे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2020 के दूसरे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'HOTSTAR' App पर देख सकते हैं।