IPL 2020 CSK vs KXIP Highlights : चेन्नई के हाथों मिली 9 विकटों की हार से पंजाब हुआ टूर्नामेंट से बाहर
आईपीएल 2020 का 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।
किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 62 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कप्तान लोकेश राहुल ने 29 और मयंक अग्रवाल ने 26 रनों का योगदान दिया।
चेन्नई के लिए लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, शारदा ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी
चेन्नई बनाम पंजाब लाइव क्रिकेट अपडेट CSK 154/1 (18.5) KXIP 153/6 (20)Live updates : लाइव क्रिकेट स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब लाइव अपडेट्स अबु धाबी से
- November 01, 2020 7:12 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
चेन्नई ने आसानी से जीता मैच
19वें ओवर में गेल की पांचवी गेंद पर रायुडू ने एक रन लेकर चेन्नई को आसानी से मैच जिताया। इस तरह क्रीज पर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 62 रन जबकि रायुडू 30 रन बनाकर नाबद रहे। इससे पहले फाफ ने भी 48 रनों की पारी खेली. पंजाब की तरफ से एकमात्र विकेट क्रिस जॉर्डन को मिला।
- November 01, 2020 7:10 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
18वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 18वें ओवर में शमी ने तीन चौके के साथ दिए 11 रन।
- November 01, 2020 6:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
गायकवाड़ ने जड़ी शानदार फिफ्टी
पारी के 16वें ओवर में बिश्नोई की चौथी गेंद पर ऋतुराज ने चौका मारकर अपनी आईपीएल 2020 सीजन में लगातार तीसरी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 38 गेंदे खेली।
- November 01, 2020 6:50 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
चौका!
16वें ओवर में बिश्नोई की दुसरी गेंद पर गायकवाड़ ने मारा शानदार चौका!
- November 01, 2020 6:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
15वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 15वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने दिए 5 रन।
- November 01, 2020 6:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
14वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 14वें ओवर में नीशम की अंतिम गेंद पर गायकवाड़ ने मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 10 रन।
- November 01, 2020 6:36 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
13वां ओवर हुआ समाप्त
प्पारी के 13वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने दिए 4 रन।
- November 01, 2020 6:32 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
12वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 12वें ओवर में बिश्नोई ने दिए 10 रन।
- November 01, 2020 6:31 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
चौका!
पारी के 12वें ओवर में बिश्नोई की तीसरी गेंद पर रायुडू ने मारा शानदार चौका!
- November 01, 2020 6:28 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
11वां ओवर हुआ समाप्त
11वें ओवर में शमी ने दिए 5 रन।
- November 01, 2020 6:23 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
विकेट!
10वें ओवर में जॉर्डन की 5वीं गेंद पर डु प्लेसिस 48 रन बनाकर हुए आउट, इस तरह क्रीज पर आए अम्बाती रायुडू।
- November 01, 2020 6:16 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
9वां ओवर हुआ समाप्त
प्पारी के 9वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने दिए 3 रन।
- November 01, 2020 6:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
8वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 8वें ओवर में बिश्नोई की 5वीं गेंद पर बाल - बाल बचे ऋतुराज गायकवाड़, इस तरह ओवर से आए 7 रन।
- November 01, 2020 6:04 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
7वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 7वें ओवर में मुरुगन अश्विन ने दिए 5 रन।
- November 01, 2020 5:59 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
6वां ओवर हुआ समाप्त
पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में रवि बिश्नोई ने एक चौके और एक छक्के के साथ दिए 13 रन।
- November 01, 2020 5:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
छक्का!
पारी के 6वें ओवर में रवि बिश्नोई की पहली गेंद पर डु प्लेसिस ने मारा चौका तो उसके बाद अगली गेंद पर मारा शानदार छक्का!
- November 01, 2020 5:54 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
5वें ओवर में आए दो चौके
पारी के 5वें ओवर मेंस हामी ने दिए दो चौके, इस तरह ओवर से आए 12 रन।
- November 01, 2020 5:49 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
चौथा ओवर हुआ समाप्त
पारी के चौथे ओवर में नीशम ने दिए 10 रन।
- November 01, 2020 5:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
छक्का!
पारी के चौथे ओवर में नीशम की चौथी गेंद पर डु प्लेसिस ने मारा शानदार छक्का!
- November 01, 2020 5:44 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
छक्का!
पारी के तीसरे ओवर में जॉर्डन की 5वीं गेंद पर ऋतुराज ने मारा शानदार छक्का, इस तरह ओवर से आए 11 रन।
- November 01, 2020 5:39 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
दूसरा ओवर हुआ समाप्त
पारी के दूसरे ओवर में शमी ने दिए 5 रन।
- November 01, 2020 5:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
चौके से पहला ओवर हुआ समाप्त
पारी के पहले ओवर में डु प्लेसिस ने नीशम की अंतिम गेंद पर मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 6 रन।
- November 01, 2020 5:31 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
दूसरी पारी का हुआ आगाज
चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करने आए फाफ डू प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ जबकि पंजाब की तरफ से पहला ओवर ला रहे हैं जिमी नीशम।
- November 01, 2020 5:19 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
पंजाब की पारी समाप्त
20वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन के साथ पंजाब ने दीपक हुड्डा की नाबाद 62 रनों की पारी के चलते चेन्नई को 154 रनों का लक्ष्य दिया. क्रीज पर हुड्डा के साथ क्रिस जॉर्डन 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पंजाब की तरफ से हुड्डा के अलावा कप्तान राहुल ने भी 29 रनों की पारी खेली। जबकि चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लुंगी एंगीडी ने लिए।
- November 01, 2020 5:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
छक्का!
अंतिम ओवर में एंगीडी की 5वीं गेंद पर हुड्डा ने मारा शानदार छक्का!
- November 01, 2020 5:12 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
चौका!
पारी के 20वें व अंतिम ओवर में एंगीदी की दूसरे गेंद पर हुड्डा ने मारा शानदार चौका!
- November 01, 2020 5:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
19वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 19वें ओवर में ठाकुर ने दिए 10 रन।
- November 01, 2020 5:07 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
हुड्डा ने जड़ी फिफ्टी
पारी के 19वें ओवर में ठाकुर की दूसरी गेंद पर हुड्डा ने मारा चौका जबकि उसके बाद तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने 26 गेंदों में जड़ी शानदार फिफ्टी।
- November 01, 2020 5:03 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
18वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 18वें ओवर में एंगीडी ने दिए 16 रन और लिया एक विकेट।
- November 01, 2020 5:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
छक्का!
हुड्डा ने एक बार फिर एंगीडी की चौथी गेंद पर मारा शानदार शॉट और हासिल किये 6 रन।
- November 01, 2020 4:58 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
छक्का!
पहली गेंद पर विकेट गिरने के बाद एंगीदी की अगली दूसरी गेंद पर हुड्डा ने मारा शानदार छक्का!
- November 01, 2020 4:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
विकेट!
पारी के 18वें ओवर में एंगीडी की पहली गेंद पर आउट हुए जिमी नीशम, इस तरह वो 2 रन बनाकर चलते बने। क्रीज पर आए क्रिस जॉर्डन।
- November 01, 2020 4:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
मंदीप हुए बोल्ड
पारी के 17वें ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए मंदीप सिंह, इस तरह वो 14 रन बनाकर हुए रवाना. क्रीज पर आए किमी नीशम।
- November 01, 2020 4:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
छक्का!
16वें ओवर में ताहिर की 5वीं गेंद पर हुड्डा ने मारा शानदार छक्का, इस तरह ओवर से आए 12 रन।
- November 01, 2020 4:45 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
15वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 15वें ओवर में जडेजा ने दिए 7 रन।
- November 01, 2020 4:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
14वें ओवर में आए दो चौके
पारी के 14वें ओवर में दीपक चाहर ने दो चौकों के साथ दिए 11 रन।
- November 01, 2020 4:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
13वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 13वें ओवर में जडेजा ने दिए सिर्फ 4 रन।
- November 01, 2020 4:31 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
गेल हुए आउट
12वें ओवर में इमरान ताहिर की चौथी गेंद पर क्रिस गेल हुए lbw आउट, इस तरह वो 12 रन बनाकर चलते बने। क्रीज पर आए दीपक हुड्डा।
- November 01, 2020 4:24 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
पूरन हुए आउट!
पारी के 11वें ओवर में ठाकुर की चौथी गेंद पर निकोलस पूरन हुए कैच आउट, इस तरह ओव 2 रन बनाकर चलते बने। क्रीज पर आए मंदीप सिंह।
- November 01, 2020 4:18 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
10वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 10वें ओवर में ताहिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 3 रन।
- November 01, 2020 4:15 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
राहुल हुए बोल्ड
पारी के 9वें ओवर में एंगीडी की तीसरी गेंद पर पंजाब के कप्तान राहुल हुए 29 रन बनाकर बोल्ड, क्रीज पर आए निकोलस पूरन।
- November 01, 2020 4:11 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
8वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 8वें ओवर में इमरान ताहिर ने दिए सिर्फ 5 रन।
- November 01, 2020 4:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
7वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 7वें ओवर में ठाकुर ने दिए 3 रन।
- November 01, 2020 4:00 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
6वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 6वें और पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में एंगीदी ने दिए 9 रन और लिया एक विकेट।
- November 01, 2020 3:58 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
बोल्ड!
पारी के 6वें ओवर में लुंगी एंगीडी की पहली गेंद पर मयंक ने मारा शानदार चौका उसके बाद अगली गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह वो 26 रन बनाकर चलते बने। क्रीज पर आए क्रिस गेल।
- November 01, 2020 3:55 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
5वां ओवर हुआ समाप्त
पारी के 5वें ओवर में ठाकुर ने दिए 10 रन।
- November 01, 2020 3:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
दो लगातार चौके!
पारी के 5वें ओवर में शार्दुल ठाकूर की पहली दो गेंदों पर राहुल ने मारे दो शानदार चौके।
- November 01, 2020 3:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
चौथा ओवर हुआ समाप्त
पारी के चौथे ओवर में सैम करन की दूसरी और अंतिम गेंद पर मयंक अग्रवाल ने मारे दो शानदार चौके, ओवर से आए 11 रन।
- November 01, 2020 3:44 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
तीसरा ओवर हुआ समाप्त
पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने एक छक्के के साथ दिए 9 रन।
- November 01, 2020 3:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
पहला छक्का!
पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर की तीसरे गेंद पर पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने मारा शानदार छक्का!
- November 01, 2020 3:39 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
दूसरा ओवर हुआ समाप्त
पारी के दूसरे ओवर में सैम कुरेन ने दिए सिर्फ चार रन।
- November 01, 2020 3:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
पहला ओवर हुआ समाप्त
पारी के पहले ओवर में चाहर ने दो चौकों के साथ दिए 10 रन।
- November 01, 2020 3:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
पहला चौका!
पारी के पहले ओवर में चाहर की दूसरी गेंद पर अग्रवाल ने मारा शानदार चौका!
- November 01, 2020 3:11 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (डब्ल्यू / सी), एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, शारदा ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर।
किंग्स इलेवन पंजाब टीम: केएल राहुल (wk/c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।
- November 01, 2020 3:11 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
दोनों टीमों में बदलाव
पंजाब ने दो बदलाव करते हुए मैक्सवेल और अर्शदीप की जगह जिमी नीशम और मयंक अग्रवाल को खिलाया है। जबकि चेन्नई ने तीन बदलाव करते हुए वाटसन, सैंटनर और कर्ण शर्मा की जगह फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है।
- November 01, 2020 3:10 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
- November 01, 2020 3:03 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
टॉस!
महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्मय लिया है। धोनी ने टीम में तीन बदलाव करते हुए डु प्लेसिस, ताहिर और शार्दुल ठाकुर को जगह दी है।
- November 01, 2020 2:19 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
- November 01, 2020 2:07 PM (IST) Posted by Lokesh Khera