A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 Highlights SRH vs RCB : विलियम्सन (50)* की पारी से 6 विकेट से जीता हैदराबाद, बैंगलोर हुई बाहर

IPL 2020 Highlights SRH vs RCB : विलियम्सन (50)* की पारी से 6 विकेट से जीता हैदराबाद, बैंगलोर हुई बाहर

SRH बनाम RCB IPL 2020 एलिमिनेटर सनराइजर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स लाइव अपडेट अबू धाबी से इंडिया टी. वी. स्पोर्ट्स पर देखें।

Live cricket Score SRH vs RCB IPL 2020 Eliminator Sunrisers vs Royal Challengers Live Updates Abu D- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Live cricket Score SRH vs RCB  IPL 2020 Eliminator Sunrisers vs Royal Challengers Live Updates Abu Dhabi
Live cricket Score SRH vs RCB  IPL 2020 Eliminator Sunrisers vs Royal Challengers Live Updates Abu Dhabi

नमस्कार आपका स्वागत है इंडिया टी. वी. के लाइव ब्लॉग अपडेट में, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को शेख जाएद स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बेंगलोर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई। बेंगलोर के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। एरॉन फिंच ने भी 32 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए। टी.नटराजन ने दो सफलताएं अर्जित कीं।

इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी, जिसे मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को खेले गए क्वालीफायर-1 में हराया था। मुम्बई की टीम दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। मुम्बई की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी और दिल्ली दूसरी थी। इसी कारण दोनों का सामना क्वालीफायर-1 में हुआ। 8 टीमों की तालिका में सनराइजर्स तीसरे और बेंगलोर चौथे स्थान पर थी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि यहां की हार उसे लीग से बाहर कर देगी।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

RCB- एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

SRH- डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद लाइव स्कोर

SRH 132/4 (19.4) RCB 131/7 (20)

 

Live updates : Live cricket Score SRH vs RCB IPL 2020 Eliminator Sunrisers vs Royal Challengers Live Updates Abu Dhabi

  • 11:10 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से हैदराबाद पहुंची क्वालीफायर 2 में

    अंतिम ओवर में एक बार फिर होल्डर ने सैनी की चौथी गेंद पर चौका मारकर हैदराबाद को नॉकआउट में मैच 6 विकेट से जिता दिया। क्रीज पर जेसन होल्डर (24) और केन विलियम्सन (50) रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह बैंगलोर हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वही हैदराबाद अब क्वालीफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स का सामना 8 नवंबर को करेगी।

  • 11:04 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    होल्डर ने अंतिम ओवर में सैनी की तीसरे गेंद पर मारा शानदार चौका!

  • 11:03 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विलियम्सन ने जड़ी फिफ्टी

    अंतिम ओवर में सैनी की पहली गेंद पर सिंगल लेकर विलियम्सन ने 44 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की अब हैदराबाद को 8 रन चाहिए।

  • 11:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    19वां ओवर समाप्त

    पारी के 19वें ओवर में सिराज ने दिए  9 रन। अब 6 गेंदों में हैदराबाद को चाहिए 9 रन।

  • 10:58 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    19वें ओवर में सिराज की दूसरे गेंद पर होल्डर ने मारा शानदार चौका!

  • 10:56 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    18वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 18वें ओवर में सैनी ने दिए 10 रन।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 18वें ओवर में सैनी की चौथी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में केन विलियम्सन ने मारा शानदार चौका!

  • 10:47 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 17वें ओवर में शिवम् दुबे की 5वीं गेंद पर केन विलियम्सन ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 7 रन। अब 18 गेंदों में चाहिए हैदराबाद को 28 रन।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का से 16वां ओवर समाप्त

    पारी के 16वें ओवर में चहल की अंतिम गेंद केन विलियम्सन ने लेग साइड में मारा शानदार छक्का, इस तरह ओवर से आए 10 रन। अब हैदराबाद को 24 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 35 रन। 

  • 10:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    15वां ओवर हुआ समाप्त

    15वें ओवर में जैम्पा ने दिए सिर्फ 6 रन।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    पारी के 14वें ओवर में सुंदर की 5वीं गेंद पर विलियम्सन ने लेग साइड में मारा शानदार छक्का, ओवर से आए 9 रन।

  • 10:28 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    13वां ओवर हुआ समाप्त

    प्पारी के 13वें ओवर में मोइन अली ने दिए सिर्फ 4 रन।

  • 10:24 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    गर्ग हुए आउट

    पारी के 12वें ओवर में चहल की 5वीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 7 रन बनाकर प्रियम गर्ग आउट होकर चलते बने। क्रीज पर आए जेसन होल्डर।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    11वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 11वें ओवर में एडम जैम्पा ने एक बार फिर कसी गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 4 रन।

  • 10:15 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    10वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 10वें ओवर में चहल ने दिए 5 रन।

  • 10:11 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट

    पारी के 9वें ओवर में जैम्पा की तीसरे गेंद पर कट शॉट मारने के चक्कर में कैच आउट हुए मनीष पाण्डेय, इस तरह वो 24 रन बनाकर चलते बने। क्रीज पर आए प्रियम गर्ग।

  • 10:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    8वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 8वें पर अपने पहले ओवर में युजवेंद्र चहल ने दिए 5 रन।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    7वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 7वें ओवर में जैम्पा ने दिए सिर्फ 1 रन।

  • 9:59 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पॉवर प्ले हुआ समाप्त

    6वें ओवर में सिराज ने दिए 13 रन और लिया वॉर्नर का बड़ा विकेट। इस तरह हैदराबाद ने पॉवरप्ले में 2 विकेट पर बनाए 48 रन।

  • 9:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    वॉर्नर आउट

    6वें ओवर में सिराज की चौथी अंदर आती गेंद ने वॉर्नर ने ग्लव्स का किनारा लिया और कीपर डीविलियर्स ने शानदार कैच लिया। इस तरह वॉर्नर 17 रन बनाकर आउट हो गए क्रीज पर आए केन विलियम्सन।

  • 9:50 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    लगातार दूसरा चौका!

    6वें ओवर में सिराज की पहली गेंद के बाद दूसरी गेंद पर भी वॉर्नर ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका!

  • 9:50 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौक!

    6वें ओवर में सिराज की पहली गेंद पर ऑफ साइड दिशा में वॉर्नर ने मारा शानदार चौका!

  • 9:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    5वां ओवर समाप्त

    पारी के 5वें ओवर में सुंदर ने दो चौकों के साथ दिए 12 रन।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    5वें ओवर में सुंदर की चौथी गेंद पर मनीष पाण्डेय ने मारा शानदार चौका!

  • 9:45 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    5वें ओवर में वाशिंग्टन सुंदर की पहली गेंद पर ऑफ साइड में मारा शानदार चौका!

  • 9:43 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से चौथा ओवर हुआ समाप्त

    पारी के चौथे ओवर में सैनी की अंतिम गेंद पर मनीष पाण्डेय ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 10 रन।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के चौथे ओवर में सैनी की पहली गेंद पर मनीष पाण्डेय ने मिड ऑन पर मारा शानदार चौका!

  • 9:38 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    तीसरा ओवर हुआ समाप्त

    पारी के तीसरे ओवर में सिराज ने एक छक्के के साथ दिए 9 रन।

  • 9:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला छक्का!

    पारी के तीसरे ओवर में सिराज की चौठी शार्ट पिच गेंद पर मनीष पाण्डेय ने मारा लेग साइड में शानदार छक्का!

  • 9:34 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    सैनी ने भी की शानदार गेंदबाजी

    सैनी ने पारी के दूसरे ओवर में कसी गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 2 रन।

  • 9:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    सिराज ने की शानदार शुरुआत

    प्पारी के पहले ओवर में सिराज ने दो रन के साथ लिया एक विकेट, टीम को दिलाई बेहतरीन शुरुआत।

  • 9:28 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    गोस्वामी हुए आउट

    पारी के पहले ओवर में सिराज की चौथी बाहर जाती गेंद ने गोस्वामी के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और वो शून्य करके चलते बने।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरी पारी हुई शुरू

    132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की तरफ से ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर और श्रीवत्स गोस्वामी जबकि बैंगलोर की तरफ से पहला ओवर ला रहे हैं सिराज। 

  • 9:09 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पारी समाप्त !

    सनराइजर्स हैदराबा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर आरसीबी को निर्धारित 20 ओवर में 131/7 रनों पर रोका।

  • 9:08 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मोहम्मद सिराज ने चालाकी भरा शॉट खेलकर नटराजन की गेंद पर आरसीबी के लिए जुटाए चार महत्वपूर्ण रन।

  • 9:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    19वें ओवर की दूसरी गेंद पर नवदीप सैनी ने टी नटराजन को चौका लगाकर आरसीबी के लिए जुटाए महत्वपूर्ण रन।

  • 8:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    टी नटराजन ने आरसीबी को दिया सबसे बड़ा झटका, 56 रन बनाकर खेल रहे एबी डिविलियर्स को किया बोल्ड।

  • 8:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    आरसीबी के छठे विकेट का हुआ पतन, टी नटराजन ने वॉशिंगटन सुंदर (5) को भेजा पवेलियन।

  • 8:48 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक!

    एबी डिविलियर्स ने 39 गेंद में चौके साथ पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 8:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    जेसन होल्डर ने सनराइजर्स को दिलाई पांचवी सफलता, शिवम दूबे 8 रन बनाकर हुए आउट।

  • 8:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    14वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान को एबी डिविलियर्स ने लगाया शानदार चौका।

  • 8:33 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    एबी डिविलियर्स ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर टी नटराजन को लगाया करारा चौका।

  • 8:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    13वें ओवर की पहली गेंद पर एबी डिविलियर्स ने शहबाज नदीम को लगाया बेहतरीन चौका।

  • 8:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    फ्री हिट गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में राशिद खान के हाथों रन आउट हुए मोइन अली।

  • 8:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    शहबाज नदीम ने सनराइजर्स हैदराबा को दिलाई तिसरी सफलता, सेट बल्लेबाज एरोन फिंच (32) को अब्दुल समद के हाथों कराया कैच आउट।

  • 8:14 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    एरोन फिंच ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर आरसीबी के लिए लगाया पहला छक्का।

  • 8:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहला टाइम आउट !

    9 ओवर की समाप्ति के बाद अंपायर ने पहले टाइम आउट की घोषणा की। इस दौरान आरसीबी की टीम ने कुल 45 रन बनाए जबकि हैदराबाद ने दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया।

  • 7:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    छठे ओवर की आखिरी गेंद पर एरोन फिंच ने टी नटराजन को लगाया चौका।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर एरोन फिंच ने संदीप शर्मा को लगाय शानदार चौका।

  • 7:48 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    जेसन होल्डर ने आरसीबी को दिया दूसरा झटका, प्रियम गर्ग ने पकड़ा देवदत्त पद्डिकल का बेहतरीन कैच।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    एरोन फिंच ने जेसन होल्डर के ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी के लिए जड़ा पहला चौका।

  • 7:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    एरोन फिंच !

    विराट कोहली के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एरोन फिंच मैदान पर उतरे हैं।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    जेसन होल्डर ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कराया कैच आउट।

  • 7:37 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    जेसन होल्डर !

    सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी का दूसरा ओवर करेंगे जेसन होल्डर।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    खेल शुरू !

    पहले एलिमिनेटर के आरसीबी और हैदराबा की टीम मैदान पर उतर चुकी है। आरसीबी के लिए देवदत्त पद्डिकल और विराट कोहली ओपनिंग करने आए हैं जबकि गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने कमान संभाली है।

  • 7:07 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (c), श्रीवत्स गोस्वामी (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (wk), मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

  • 7:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    हैदराबाद ने जीता टॉस

    सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतने के बाद लिया गेंदबाजी का फैसला।

  • 6:21 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    हैदराबाद और बैंगलोर के बीच मैच का टॉस शाम के 7 बजे होगा।