A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 Final Highlights, MI vs DC : रोहित (68) की दमदार बल्लेबाजी से मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट हराकर पांचवी बार जीता आईपीएल का खिताब

IPL 2020 Final Highlights, MI vs DC : रोहित (68) की दमदार बल्लेबाजी से मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट हराकर पांचवी बार जीता आईपीएल का खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवी बार खिताब पर किया अपना कब्जा।

क्रिकेट स्कोर, लाइव क्रिकेट स्कोर, क्रिकेट मैच समाचार, Live Cricket Score, IPL 2020 Final Live Crick- India TV Hindi Image Source : IPL2020.COM IPL 2020, MI vs DC 
Highlights Cricket score IPL Final 2020 Mumbai Indians vs Delhi Capitals live scorecard Dream11 Mi vs DC Live Match Dubai 

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेटों से हरा आईपीएल के 13वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई का यह पांचवां आईपीएल खिताब है। इससे पहले उसने 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। दिल्ली पहली बार फाइनल खेल रही थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। मुंबई ने 18.4 ओवरों में यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रन बनाए। अपनी पारी में कप्तान ने 51 गेंदों का सामना किया जिनमें से पांच पर चौके और चार पर छक्के लगाए। ईशान किशन ने 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की।

अय्यर ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में कप्तान ने 50 गेंदों का सामना कर छह चौके और दो छक्के लगाए हैं। मुंबई के लिए ट्रेंट बाउल्ट ने तीन, नाथन कुल्टर नाइल ने दो विकेट लिए।

दोनों टीमें:- 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन : मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), शिम्रोन हेटमीर, ऋषभ पंत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसिस रबाडा, प्रवीण दुबे, एनरिच नॉर्टजे।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

मुंबई बनाम दिल्ली क्रिकेट स्कोर  DC 156/7 (20) MI 157/5 (18.4)*

 

Live updates : Live Cricket score IPL Final 2020 Mumbai Indians vs Delhi Capitals live scorecard Dream11 Mi vs DC Live Match Dubai

  • 10:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मुंबई की जीत !

    19वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन के साथ मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया और इसके साथ ही पांचवी बार यह टीम चैंपियन बनी।

  • 10:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    18वें ओवर की तीसरी गेंद पर इशान किशन ने लगाया चौका, मुबई जीत से सिर्फ 4 रन दूर।

  • 10:45 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    18वें ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबाडा ने केरन पोलार्ड को किया बोल्ड। दिल्ली को मिला चौथा विकेट।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    17वें ओवर की पांचवी गेंद पर किरोन पोलार्ड ने चौके के साथ खोला अपना खाता।

  • 10:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    एनरिक नॉर्खिया ने सेट बल्लेबाज रोहित शर्मा (68) को किया आउट, दिल्ली कैपिटल्स को मिली तीसरी सफलता।

  • 10:32 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    15वें ओवर की चौथी गेंद पर इशान किशन ने मार्कस स्टोयनिस को लगाया दमदार छक्का।

  • 10:18 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    कगिसो रबाडा के ओवर की पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 10:13 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    रन आउट !

    एक रन चुराने की कोशिश में सुर्यकुमार यादव ने गंवाई अपनी विकेट। मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका।

  • 10:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    प्रवीण दूबे के ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा बेहतरीन छक्का।

  • 9:51 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    चौके के बाद सुर्यकुमार यादव ने मार्कस स्टोयनिस को बेहतरीन छक्का।

  • 9:50 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    सुर्यकुमार यादव !

    मार्कस स्टोयनिस का समाना कर रहे सुर्यकुमार यादव ने चौके के साथ खोला अपना खाता।

  • 9:49 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मार्कस स्टोयनिस !

    पांचवे ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोयनिस ने दिल्ली को दिलाई पहली सफलता, क्विंटन डिकॉक 20 रन बनाकर हुए आउट।

  • 9:46 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एनरिक नॉर्खिया को लगाया दमदार छक्का। 

  • 9:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    रोहित शर्मा ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर एनरिक नॉर्खिया को लगाया शानदार चौका।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    एनरिक नॉर्खिया !

    दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी का तीसरा ओवर करेंगे एनरिक नॉर्खिया।

  • 9:41 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने आर अश्विन को जड़ा बेहतरीन छक्का।

  • 9:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्का!

    दिल्ली के 157 रनों का पीछा करने उतरे मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित और क्विटन डी कॉक। इस दौरान पहले ओवर में ही रोहित ने अश्विन की गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया है।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दिल्ली की बल्लेबाजी हुई समाप्त

    दिल्ली ने पहले खेलते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (64)* और रिषभ पंत (56) की पारियों के दमपर 20 ओवर में 156 रन बनाए। मुंबई की तरफ से चार ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। 

  • 9:13 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    20वें ओवर में नाथन की 5वीं गेंद पर अय्यर ने लेग साइड में मारा शानदार छक्का!

  • 9:12 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    अक्षर हुए आउट

    पारी के 20वें अंतिम ओवर में नाथन की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए। क्रीज पर आए कगिसो रबाडा।

  • 9:09 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    19वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी से दिए 6 रन।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    18वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 18वें ओवर में बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी से लिया एक विकेट और दिए 6 रन। इस तरह अपने चार ओवर के स्पेल में बोल्ट ने 30 रन देकर लिए तीन विकेट।

  • 9:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    हेटमायर हुए आउट

    पारी के 18वें ओवर में बोल्ट की दूसरी गेंद पर हेटमायर 2 रन पर कैच देकर हुए आउट, इस तरह क्रीज पर आए अक्षर पटेल।

  • 8:58 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    17वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 17वें ओवर में बुमराह ने दिए 11 रन।

  • 8:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    अय्यर ने जड़ी शानदार फिफ्टी

    22 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद अय्यर ने एक छोर संभालते हुए 40 गेंदों में शानदार फिफ्टी जड़ी। अब बड़े स्कोर की तरफ जाना चाहेगी दिल्ली।

  • 8:54 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से 17वें ओवर की शुरुआत

    पारी के 17वें ओवर में बुमराह की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने मारा शानदार चौका!

  • 8:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    16वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 16वें ओवर में जयंत यादव की अंतिम गेंद पर हेटमायर ने मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 7 रन।

  • 8:49 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 15वें ओवर में नाथन कुल्टर की अंतिम गेंद को मैदान से बाहर भजने के चक्कर में रिषभ पंत 56 रन बनाकर आउट हो गए। अब दिल्ली के लिए क्रीज पर आए शिमरोन हेटमायर।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से पंत ने जड़ी फिफ्टी

    पारी के 15वें ओवर में नाथन की तीसरे गेंद पर लेग साइड में चौका मारकर पंत ने आईपीएल 2020 सीजन की पहली फिफ्टी बड़े मुकाबले में जड़ी। इस तरह उन्होंने 35 गेंदों में जड़ा शानदार अर्धशतक। अब दिल्ली की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

  • 8:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से 14वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 14वें ओवर में कृणाल पांड्या की लेग स्टंप पर जाती गेंद में पैडल स्वीप की तरह शॉट खेल पंत ने हासिल किया चौका, ओवर से आए कुल 9 रन।

  • 8:34 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    13वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 13वें ओवर में नाथन ने दिए 5 रन।

  • 8:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्के से 12वें ओवर का हुआ अंत

    पारी के 12वें ओवर में पोलार्ड की अंतिम गेंद पर अय्यर ने मारा सामने की दिशा में शानदार छक्का, इस तरह ओवर से आए 13 रन।

  • 8:26 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 12वें ओवर में पोलार्ड की दूसरी गेंद पर पंत ने मारा शानदार चौका!

  • 8:23 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    11वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 11वें ओवर में बुमराह ने दिए सिर्फ 6 रन।

  • 8:20 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पंत और अय्यर के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी

    दिल्ली के तीन विकेट 22 रन पर गिरने के बाद कप्तान अय्यर (27)* और पंत (33)* ने पारी को संभाला और पूरी की 50 रनों की साझेदारी।

  • 8:18 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    10वें ओवर में दूसरा छक्का!

    पारी के 10वें ओवर में एक बार फिर पंत ने कृणाल पांड्या की 5वीं गेंद पर लेग साइड में मारा शानदार छक्का, इस तरह ओवर से आए 16 रन।

  • 8:17 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पंत का पहला छक्का

    10वें ओवर में पांड्या की दूसरी गेंद पर पंत ने सामने की दिशा में मारा शानदार छक्का!

  • 8:13 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    9वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 9वें ओवर में जयंत यादव ने दिए 8 रन। इस तरह उनके स्पेल के तीन ओवर स्माप्प्त हो चुके हैं। वो अभी तक तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट ले चुके हैं। क्रीज पर दिल्ली की तरफ से अय्यर 24 और पंत 18 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। दिल्ली को वापसी करनी है तो इन दोनों बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी निभानी होगी।

  • 8:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    8वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 8वें ओवर में कृणाल पांड्या ने दिए 5 रन।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    7वां ओवर हुआ समाप्त

    प्पारी के 7वें ओवर में  जयंत यादव ने दिए सिर्फ 5 रन।

  • 8:02 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पॉवरप्ले हुआ समाप्त

    6वें ओवर में नाथन ने दिए सिर्फ 6 रन। इस तरह शुरू के 6ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों का दबदबा रहा और उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए दिल्ली के तीन विकेट झटके। जिससे मैच में अभी मुंबई का शिकंजा कसा हुआ है।

  • 8:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    6वें ओवर में नाथन कुल्टर नाइल की 5वीं गेंद पर अय्यर ने मारा फाइन लेग दिशा में शानदार चौका!

  • 7:56 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    5वें ओवर में बोल्ट की 5वीं गेंद पर एक बार फिर अय्यर ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 10 रन।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    5वें ओवर में बोल्ट की दूसरे गेंद पर अय्यर ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका!

  • 7:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौथा ओवर हुआ समाप्त

    पारी के चौथे ओवर में जयंत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लिया शिखर धवन का विकेट जबकि दिए सिर्फ 5 रन।

  • 7:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    धवन हुए बोल्ड

    पारी के चौथे और अपने पहले ओवर में जयंत यादव ने तीसरी गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह वो 15 रन ही बना पाए। जबकि क्रीज पर आए रिषभ पंत।

  • 7:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    गेंदबाजी में बदलाव

    चौथे ओवर में रोहित शर्मा ने स्पिनर जयंत यादव को थमाई गेंद।

  • 7:47 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    तीसरा ओवर हुआ समाप्त

    पारी के तीसरे ओवर में भी बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रहाणे का लिया विकेट जबकि दिए दो चौकों के साथ 9 रन।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    रहाणे हुए आउट

    पारी के तीसरे ओवर में बोल्ट की चौथी गेंद पर अजिंक्य रहाणे हुए 2 रन बनाकर हुए कैच आउट, इस तरह क्रीज पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर।

  • 7:43 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौके से तीसरे ओवर की शुरुआत

    पारी के तीसरे ओवर में बोल्ट की पहली गेंद पर धवन ने ऑफ साइड में मारा शानदार शॉट मिले चार रन।

  • 7:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरा ओवर हुआ समाप्त

    पारी के दूसरे ओवर में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए 6 रन।

  • 7:40 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की तीसरी गेंद पर धवन ने मारा शानदार चौका!

  • 7:36 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई को दिलाई शानदार शुरुआत

    बोल्ट ने पहले ओवर में एक विकेट लेने के साथ दिए सिर्फ 5 रन।

  • 7:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला चौका

    विकेट गिरने के बाद पारी के पहले ओवर में बोल्ट की चौथी गेंद पर शिखर धवन ने लेग साइड में मारा शानदार चौका!

  • 7:34 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहली गेंद पर आया विकेट

    आईपीएल 2020 फ़ाइनल की पहली गेंद पर बोल्ट ने मार्कस स्टोयनिस को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह दिल्ली का पहला विकेट गिरा। क्रीज पर आए अजिंक्य रहाणे।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहली पारी हुई शुरू

    दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन और मार्कस स्टोयनिस जबकि मुंबई की तरफ से पहला ओवर ला रहे हैं ट्रेंट बोल्ट । 

  • 7:09 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टीमों में बदलाव

    दिल्ली की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है जबकि मुंबई ने सिर्फ एक बदलाव करते हुए राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को मौका दिया है।

  • 7:06 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    आईपीएल इतिहास में अपना 200वां मैच खेल रहे हैं रोहित शर्मा

  • 7:03 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन : मार्कस स्टोइनिस, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), शिम्रोन हेटमीर, ऋषभ पंत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसिस रबाडा, प्रवीण दुबे, एनरिच नॉर्टजे।

    मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

     

  • 7:02 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दिल्ली ने जीता टॉस

    दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फ़ाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। 

  • 6:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    मुंबई बनाम दिल्ली

  • 6:15 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    मुंबई और दिल्ली के बीच मैच का टॉस शाम के 7 बजे होगा जबकि मैच की शुरुआत शाम के 7:30 बजे होगी।