इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने हैं। दुबंई में खेले जा रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। किंग्स इलेवन ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। टीम ने क्रिस जोर्डन और के गौतम के स्थान पर जेम्स नीशम और मुरूगन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में रखा है।
इस सीजन जहां विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB टीम ने जीत से अपने अभियान का आगाज किया था। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मुकाबले में पंजाब की टीम अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन) : लोकेश राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन) : देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दूबे, जोशुआ फिलिप (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।