A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 KKR vs DC Highlights : राणा (81) की पारी के बाद वरुण की घातक गेंदबाजी से केकेआर ने दिल्ली को 59 रनों से हराया

IPL 2020 KKR vs DC Highlights : राणा (81) की पारी के बाद वरुण की घातक गेंदबाजी से केकेआर ने दिल्ली को 59 रनों से हराया

KKR vs DC live score updates in hindi: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 के मैच 42 लाइव अपडेट इंडिया टीवी हिंदी.

kolkata knight riders vs delhi capitals Live score IPL 2020 match 42 updates- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM kolkata knight riders vs delhi capitals Live score IPL 2020 match 42 updates

Kolkata Knight riders vs Delhi Capitals Live score IPL 2020 match 42 ball to ball score updates from Abu Dhabi

नमस्कार! स्वागत है आपका इंडिया टी. वी. लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में, कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेख जाएद स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 42वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा है। कोलकाता के लिए सुनील नरेन और नीतीश राणा ने शतकीय साझेदारी कर टीम को 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 194 रनों का स्कोर दिया।

नरेन ने अपनी 64 रनों की पारी में छह चौके और चार छक्के मारे। राणा ने 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना किया और 13 चौके, एक छक्का मारा।

दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबादा, मार्कस स्टोयनिस ने दो-दो विकेट लिए।

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- 

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (C), ऋषभ पंत (Wk), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे, एनरिक नॉर्जे।

कोलकाता बनाम दिल्ली लाइव क्रिकेट स्कोर :

DC 135/9 (20)

KKR 194/6 (20.0)

 

 

Live updates : KKR vs DC live cricket score kolkata knight riders vs delhi capitals IPL 2020 match 42 ball by ball updates from Abu Dhabi

  • 7:13 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    केकेआर की शानदार जीत

    पारी के अंतिम ओवर में फर्गुसन ने तुषार देशपांडे का विकेट लेने के साथ दिए सिर्फ 3 रन इस तरह केकेआर ने 59 रनों से जीता मैच। क्रीज पर दिल्ली की तरफ से आर. अश्विन 14 रन जबकि नौर्जे शून्य पर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से 20 रन में 5 विकेट लेकर घातक गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने जीत निश्चित कराई। 

  • 7:05 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 19वें ओवर में कमिंस की 5वीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में रबाडा हुए 9 रन बनाकर आउट, क्रीज पर आए तुषार देशपांडे।

  • 7:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    18वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 18वें ओवर में वरुण ने दिए 8 रन।

  • 6:58 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 18वें ओवर में वरुण की तीसरी गेंद पर रबाडा ने लॉन्ग ऑफ पर मारा शानदार चौका!

  • 6:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    17वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 17वें ओवर में कमिंस ने दिए 7 रन।

  • 6:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 16वें ओवर में पहली गेंद के बाद 5वीं गेंद पर वरुण ने अक्षर पटेल का विकेट हासिल कर लिया ओवर से दूसरा विकेट। इस तरह वरुण ने इस मैच में लिया 5वां विकेट। दिल्ली की हालत नाजुक क्रीज पर आए आर. अश्विन।

  • 6:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 16वें ओवर में पहली गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने मार्कस स्टोयनिस हुए कैच आउट, 6 रन बनाकर चलते बने. इस तरह क्रीज पर आए कगिसो रबाडा।

  • 6:44 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    15वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 15वें ओवर में सुनील नरेन ने एक छक्के के साथ दिए 11 रन।

  • 6:39 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दो लगातार विकेट!

    पारी के 14ओवर में वरुण की दूसरी गेंद पर हेटमायर 10 रन और तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर 47 रन बनाकर हुए आउट। इस तरह दिल्ली को लगे दो लगातार झटके। क्रीज पर अक्षर पटेल और मार्कस स्टोयनिस मौजूद।

  • 6:33 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्के के साथ 13वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 13वें ओवर में नरेन की अंतिम गेंद पर हेटमायर ने मारा शानदार छक्का, ओवर से आए 13 रन।

  • 6:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    12वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 12वें ओवर में वरुण ने दिए 5 रन और लिया एक विकेट।

  • 6:28 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट!

    पारी के 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में पंत कैच देकर चलते बने। इस तरह वो 27 रन बनाकर हुए आउट। क्रीज पर आये शिमरोन हेटमायर।

  • 6:24 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    11वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 11वें ओवर में फर्गुसन ने दिए 12 रन।

  • 6:22 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दो लगातार चौके!

    पारी के 11वें ओवर में फर्गुसन की दूसरी और तीसरी गेंद पर अय्यर ने मारे ओद शानदार लगाता चौके!

  • 6:19 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    10वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 10वें ओवर में नरेन ने दिए 6 रन।

  • 6:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    9वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 9वें ओवर में लोकी ने दिए 7 रन।

  • 6:11 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 9वें ओवर में लोकी की दूसरी गेंद पर पंत ने मारा शानदार चौका!

  • 6:09 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    8वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 8वें ओवर में नरेन ने दिए 7 रन।

  • 6:06 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    7वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 7वें ओवर में लोकी ने दिए सिर्फ 8 रन।

  • 6:04 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 7वें ओवर में लोकी की तीसरी गेंद पर पंत ने मारा शानदार चौका!

  • 6:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पॉवरप्ले हुआ समाप्त

    पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में कमलेश ने दिए 3 रन, इस तरह दिल्ली ने 6 ओवर तक बनाए 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन । क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 5:55 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    5वां ओवर हुआ समाप्त

    पाती के 5वें ओवर में प्रसिद्द कृष्णा ने दिए एक छक्के के साथ 12 रन। 

  • 5:51 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का!

    पारी के पांचवे ओवर में प्रसिद्द कृष्णा की दूसरी गेंद पर पंत ने फाइन लेग की दिशा में मारा शानदार छक्का!

  • 5:47 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दो लगातार चौके!

    पारी के चौथे ओवर में कमलेश की चौथी और 5वीं गेंद पर अय्यर ने मारे दो लगातार चौके!

  • 5:44 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दिल्ली को लगा दूसरा झटका

    कमिंस ने शिखर धवन के रुप में कोलकाता को दूसरी सफलता दिला दी है। शिखर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है। 3 ओवर बाद दिल्ली 2 विकेट पर 13 रन।

  • 5:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    कृष्णा के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चौका बटोरते हुए धवन ने दिल्ली का स्कोर 1 विकेट पर 12 रन पहुंचा दिया है। रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर आए हैं।

  • 5:31 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    कमिंस का सफल ओवर

    पैट कमिंस का पहला ओवर बेहद सफल रहा जिसमें 4 रन देते हुए 1 विकेट झटका। 

  • 5:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दिल्ली को पहली गेंद पर झटका

    पैट कमिंस गेंदबाजी का आगाज करने आए और पहली ही गेंद पर रहाणे को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी है।

  • 5:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोलकाता ने खड़ा किया 194/6 का स्कोर

    20वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगातार 2 विकेट झटकने के साथ ही मार्कस स्टोइनिस ने कोलकाता को 6 विकेट पर 194 रनों के स्कोर पर रोक दिया है। स्टोइनिस ने पहले नितीश राणा को 81 रन और फिर मोर्गन को 17 रनों पर आउट किया।

  • 5:11 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बैक टू बैक चौके

    आखिरी ओवर लेकर आए मार्कस स्टोइनिस और नितीश राणा ने लगातार 2 चौके जड़ दिए हैं। इसी के साथ राणा का निजी स्कोर 80 के पार पहुंच गया है।

  • 5:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    रबाडा का मंहगा ओवर

    रबाडा के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़ने के बाद मोर्गन ने आखिरी गेंद को चौके लिए सीमा के पार भेज दिया है। 19 ओवर के बाद केकेआर 4 विकेट पर 184 रन। 

  • 5:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    18 ओवर समाप्त

    नॉर्जे के आखिरी ओवर से मोर्गन और राणा ने बटोरा एक-एक चौका। 18 ओवर बाद कोलकाता 4 विकेट पर 170 रन।

  • 4:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोलकाता को लगा चौथा झटका

    रबाडा ने आखिरकार राणा और नारायण की साझेदारी को तोड़ दिया है। नारायण (64) बड़ा शॉट खेलने  के चक्कर में कैच आउट हो गए हैं। 

  • 4:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौके से रबाडा का स्वागत

    रबाडा अपना तीसरा ओवर लेकर आए और पहली ही गेंद पर चौका खा लिया है। केकेआर के बल्लेबाज अब बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।

  • 4:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राणा और नारायण के बीच 100 रन की साझेदारी

    16वें ओवर से 9 रन बटोरने के साथ ही केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 151 रन। इस बीच नीतिश राणा और सुनील नारायण के बीच 100 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हो गई है।

  • 4:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    अश्विन की धुनाई

    अश्विन का तीसरा ओवर और पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया है। अश्विन आज महंगे साबित हो रहे हैं।

  • 4:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राणा और नारायण का तूफानी खेल जारी

    16वें ओवर का छक्के से स्वागत करने के बाद नारायण ने अगली गेंद पर चौका जड़ दिया है। इसके बाद राणा ने आखिरी गेंद पर चौका बटोरने के साथ ही ओवर से 16 रन अर्जित कर लिए हैं।

  • 4:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राणा का पचासा पूरा

    13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही नीतिश राणा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। राणा के बल्ले से 35 गेंदों पर ये अर्धशतक निकला है।

  • 4:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राणा और नारायण के बीच 50 रन की साझेदारी

    अश्विन की पहली गेंद पर राणा ने जड़ा चौका और फिर तीसरी गेंद पर नरेन ने छक्का जड़ा। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है।

  • 4:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राणा और नायण ने संभाली पारी

    11वें ओवर में शुरुआती 2 चौके जड़ते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों ने बटोरे 11 रन। कोलकाता 3 विकेट पर 86 रन। राणा 34 और सुनील 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 4:23 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर का खेल समाप्त

    चौके के साथ नरेन ने 10वें ओवर का किया अंत। कोलकाता 3 विकेट पर 74 रन। नीतिश राणा 24 और नारायण 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

  • 4:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राणा ने जड़ा छक्का

    तुषार के ओवर की पहली गेंद पर चौका बटोरने के बाद राणा ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया है। इसी के साथ कोलकाता ने 70 का स्कोर छू लिया है।

  • 4:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    अश्विन ने लुटाए रन

    अश्विन ने अपने पहले ओवर में महंगे साबित हुए जिसमें उन्होंने 13 रन लुटा दिए। 9 ओवर बाद KKR 3 विकेट पर 57 रन।

  • 4:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कार्तिक सस्ते में आउट

    रबाडा ने आखिरकार अपने दूसरे ओवर में विकेट निकाल लिया है। रबाडा ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया है।

  • 4:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    7 ओवर का खेल समाप्त

    मार्कस का पहला ओवर समाप्त जिससे आए सिर्फ 5 रन। 7 ओवर बाद KKR 2 विकेट पर 41 रन। त्रिपाठी के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक मैदान पर आए हैं।

  • 4:00 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    नार्जे के सफल ओवर की समाप्ति

    एनरिक नॉर्जे ने अपने दूसरे ओवर में कोलकाता को दूसरा झटका दे दे दिया है। नॉर्जे ने राहुल त्रिपाठी को 13 रन के निजी स्कोर पर चलता किया है।

  • 3:55 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में बदलाव

    अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए हैं और उनके ओवर की 5वीं गेंद पर राणा ने चौका जड़ दिया है। इस ओवर में पटेल ने खर्च किए 7 रन।

  • 3:52 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    रबाडा के पहले ओवर से आए 6 रन

    चौथे ओवर में रबाडा गेंदबाजी के लिए आए और सिर्फ 6 रन खर्च किए। कोलकाता का स्कोर 1 विकेट पर 22 रन। राणा 8 और राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 3:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीन ओवर समाप्त

    तुषार पांडे का दूसरा ओवर किफायती रहा जिससे आए सिर्फ 5 रन। 3 ओवर बाद KKR का स्कोर 1 विकेट पर 16 रन।

  • 3:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दिल्ली को मिली पहली सफलता

    एनरिक नॉर्जे ने शुभमन गिल के रुप में दिल्ली को पहली सफलता दिला दी है। गिल 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं।

  • 3:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला ओवर महंगा

    ओवर की 5वीं गेंद पर मिडविकेट की ओर गिल ने एक और खूबसूरत चौका जड़ दिया है। पहले ओवर से शुभमन ने 2 चौकों की मदद से बटोरे 8 रन।

  • 3:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गिल ने जड़ा चौका

    पहली गेंद पर अच्छा बचाव करने के बाद गिल ने दूसरी गेंद पर चौका बटोर लिया है। इसी के साथ गिल ने अपना खाता खोल लिया है।

  • 3:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    KKR की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी

    कोलकाता के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और नितीश राणा मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, दिल्ली की ओर से गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं तुषार देशपांडे।

  • 3:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    KKR के सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे

    कोलकाता के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और नितीश राणा मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, दिल्ली की ओर से गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं तुषार देशपांडे।

  • 3:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

    दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (C), ऋषभ पंत (Wk), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे, एनरिक नॉर्जे।

  • 3:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    दिल्ली ने जीता टॉस

    दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

  • 2:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    टॉस जीतना होगा अहम

    अबु धाबी के मैदान में टॉस अहम होगा क्योकि पिछले 5 मैचों में यहां 4 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर तेज गेदंबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।

  • 2:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सलामी जोड़ी कोलकाता की बड़ी समस्या

    कोलकाता के लिए सबसे बड़ी समस्या सलामी जोड़ी है जो इस सीजन एक भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं कर सकी है। वहीं, पावरप्ले में सबसे कम औसत स्कोर भी कोलकाता के नाम ही है। 

  • 2:21 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    3 बजे होगा टॉस

    इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 42वां मुकाबला कोलकाता और दिल्ली के बीच अबु धाबी में होने जा रहा है। इस मुकाबले का टॉस दोपहर 3 बजे होगा।