A
Hindi News खेल आईपीएल आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाले पहले जोड़ीदार बने कोहली और डिविलियर्स

आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाले पहले जोड़ीदार बने कोहली और डिविलियर्स

बेंगलोर के लिए कोहली और क्रिस गेल ने नौ शतकीय साझेदारियां की हैं। शिखर धवन और डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेलते हुए छह शतकीय साझेदारियां की हैं।

Virat Kohli, AB de Villiers, IPL, IPL 2020- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli and AB de Villiers

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स आईपीएल में 10 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इन दोनों बल्लेबाजों ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 47 गेंदों पर 100 रन जोड़े।

बेंगलोर के लिए कोहली और क्रिस गेल ने नौ शतकीय साझेदारियां की हैं। शिखर धवन और डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेलते हुए छह शतकीय साझेदारियां की हैं।

इसके अलावा कोहली और डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में साझेदार के तौर पर 3000 रन करने वाली पहली जोड़ी भी बन गई है। कोहली और गेल ने 2, 782 रन बनाए हैं जबकि धवन और वार्नर ने 2,357 रन बनाए हैं।

इस मैच में डिविलियर्स ने 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 33 रन बनाए।

डिविलियर्स की इस दमदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से आरसीबी की टीम ने केकेआर को 82 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।