A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : RCB के खिलाफ मैच से पहले राहुल ने की कोहली और डिविलियर्स पर बैन लगाने की मांग

IPL 2020 : RCB के खिलाफ मैच से पहले राहुल ने की कोहली और डिविलियर्स पर बैन लगाने की मांग

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दुनिया के दो सबसे शानदार खिलाड़ी हैं और दोनों साल 2011 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। 

<p>IPL 2020 : RCB  के खिलाफ मैच...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : RCB  के खिलाफ मैच से पहले राहुल ने की कोहली और डिविलियर्स पर बैन लगाने की मांग

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दुनिया के दो सबसे शानदार खिलाड़ी हैं और दोनों साल 2011 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। विराट और एबी भले ही RCB को अभी तक IPL का खिताब नहीं जिता पाए हों लेकिन दोनों IPL में सर्वाधिक रन बनाने के वाले टॉप-6 खिलाड़ियों में शामिल हैं।

UAE में खेले जा रहे IPL के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम विराट कोहली की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही है और फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार चैंपियन बनने में सफल होगी।

IPL 2020 : कप्तान श्रेयस अय्यर के कंधे की चोट को लेकर धवन ने दी बड़ी अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 15 अक्टूबर को IPL 2020 के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ने के लिए तैयार है जिसमें कप्तान विराट कोहली की टक्कर केएल राहुल से होनी है। लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के IPL में खेलने पर बैन लगाने की मांग कर दी है।

दरअसल, विराट कोहली और केएल राहुल ने बुधवार (14 अक्टूबर) को एक मशहूर ब्रैंड के लिए इन्स्टाग्राम लाइव सेशन किया था जिसमें दोनों के बीच T20 क्रिकेट में नियम बदलने को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान केएल राहुल ने मजाक में कहा कि मैं चाहूँगा आपको (विराट) और एबी डीविलियर्स IPL से बैन कर दिया जाए। केएल राहुल ने कहा, "मैं IPL से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहूंगा। अगर आप 5000 रन बना लेते हैं तो ये काफी है। इसके बाद आपको दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए।"

IPL 2020 : दिल्ली के खिलाफ मिली हार से निराश हैं राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ, बल्लेबाजों को दी यह सलाह

गौरतलब है कि IPL 2020 में केएल राहुल 387 रनों के साथ मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। राहुल के साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब पाइंट टेबल में 2 अंक के साथ 8वें स्थान पर है।