KKR vs SRH Dream11 Prediction : वॉर्नर की कप्तानी में ये हो सकती है मजबूत Dream 11 टीम, नरेन हुए बाहर
KKR vs SRH Dream11 टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर के कंधों पर होगी, वहीं इस टीम का उप-कप्तान हमने आंद्रे रसेल को चुना है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए हमने सबसे मजबूत Dream 11 टीम का चयन कर लिया है। इस टीम की अगुवाई डेविड वॉर्नर करेंगे, वहीं इस टीम में विंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन को जगह नहीं मिली है। नरेन भले ही गेंदबाजी में कमाल दिखा सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी में वह पिछले कुछ समय से टीम के लिए उतने अंक नहीं बटौर पा रहे हैं। इसके अलावा KKR vs SRH Dream11 टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है आइए डालते हैं इस पर एक नजर -
बल्लेबाजी क्रम (इयोन मोर्गन, शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे)
KKR vs SRH Dream11 टीम में हमने बल्लेबाजी क्रम में इंग्लैंड के विस्फोटक टी20 बल्लेबाज इयोन मोर्गन के साथ शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे को जगह दी है। गिल जहां पारी की शुरुआत में इस टीम को अच्छे अंक दिला सकते हैं, वहीं वॉर्नर और मनीष पांडे की निरंतरता पर हर किसी को भरोसा है। बात इयोन मोर्गन की करें तो एक मैच से उनके परफॉर्मेंस को जज करना ठीक नहीं होगा और हर कोई जानता है जब वह रन बनाते हैं तो वह टीम को कितना फायदा पहुंचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 KKR vs SRH : इन बदलावों के साथ पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी कोलकाता और हैदराबाद
ऑलराउंडर (आंद्र रसेल और नीतिश राणा)
किसी भी Dream 11 टीम से आंद्रे रसेल को बाहर करना मुश्किल है, हर कोई जानता है कि रसेल का बल्ला जब चलता है तो वो पूरा मैच पलट सकते हैं और जिसने उनको अपनी टीम में लिया है उस पर प्वॉइंट्स की बौछार हो सकती है। वहीं रसेल गेंदबाजी में भी टीम को अंक दिला सकते हैं। रसेल के अलावा टीम में कोलकाता के ही नीतिश राणा को जगह मिली है। राणा ने अपनी निरंतरता के चलते इस टीम में जगह बनाई है।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इन खिलाड़ियों को दिया चेन्नई के खिलाफ मिली जीत का श्रेय
जॉनी बेयरस्टो होंगे विकेट कीपर
विकेटकीपर में हमने दिनेश कार्तिक से ऊपर जॉनी बेयरस्टो को चुना है। बेयरस्टो के टीम में रहने से एक तो टीम का संतुलन बना रहता है और साथ ही पिछले मैच में उन्होंने धाकड़ परफॉर्मेंस भी दिया था। बेयरस्टो के रहने से KKR vs SRH Dream11 टीम में हैदराबाद के तीन बल्लेबाज हो जाएंगे, जो टीम के लिए काफी अच्छा है।
ये भी पढ़ें - IPL 2020, CSK vs DC : दिल्ली से हार के बाद धोनी ने बताया, कहाँ पर हो रही है लगातार गलतियां
गेंदबाजी आक्रमण (संदीप वॉरियर, शिवम मावी, संदीप शर्मा, राशिद खान)
KKR vs SRH Dream11 टीम का गेंदबाजी आक्रमण हमने संदीप वॉरियर, शिवम मावी, संदीप शर्मा और राशिद खान को सौंपा है। यह सभी खिलाड़ी इस टीम में बहुमूल्य अंक जोड़ सकते हैं। इस टीम में अंक की कमी के कारण हम भुवनेश्व कुमार को जगह नहीं दे पाए हैं, वहीं पैट कमिंस का पिछला परफॉर्मेंस उनको टीम से बाहर करने की वजह बना है।
KKR vs SRH Dream11 Team : इयोन मोर्गन, शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर (कप्तान) , मनीष पांडे, आंद्र रसेल (उप-कप्तान), नीतिश राणा, जॉनी बेयरस्टो, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, संदीप शर्मा और राशिद खान