A
Hindi News खेल आईपीएल हैदराबाद की गेंदबाजी पर बोले जेसन होल्डर, 'हम स्किल्स के साथ दिमाग से भी खेल रहे हैं'

हैदराबाद की गेंदबाजी पर बोले जेसन होल्डर, 'हम स्किल्स के साथ दिमाग से भी खेल रहे हैं'

हैदराबाद ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां अब रविवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

Jason Holder,SRH, cricket, IPL 2020, sports- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Jason Holder

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने पिछले पांच मैचों में विपक्षी टीम को 150 से नीचे के स्कोर पर रोका है। टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पिछले पांच मैचों में विपक्षी टीम को 131, 149, 120, 131 और 126 रन ही बनाने दिया है।

हैदराबाद ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां अब रविवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

होल्डर ने मैच के बाद कहा, " मेरे लिए ये योजनाओं को सही तरीके से लागू करने की बात है। निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को लेकर हमने काफी चर्चा की और मुकाबले के बीच ये पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप अपनी योजनाओं को कैसे लागू कर रहे हैं। गेंदबाजों की अगुआई में हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया।"

होल्डर ने मैच में 25 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन का बेहतरीन साथ निभाया और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बनाए.