चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें हम 'कैप्टन कूल' के नाम से भी जानते हैं उन्हें अब टीम से साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन ने 'आईसक्रीम' कहकर पुकारा है। आईपीएल में धोनी की कप्तानी और उनके शांत रवैये को देखते हुए वॉटसन ने उन्हें ये नाम दिया है। इसी के साथ वॉटसन ने धोनी के साथ काम करने को एक बेहतरीन अनुभव भी बताया है।
क्रिकेट.डॉट.एयू से एक पॉडकास्ट में बात करते हुए उन्होंने कहा 'पहली बार धोनी के काम करने के बारे में बोलूं। तो, जब आप उनके खिलाफ खेलते हो, तो वह आपको आसानी से कुछ हासिल नहीं करने देते। वह मैदान पर आईसक्रीम की तरह हैं।'
इसी के साथ उन्होंने कहा 'लेकिन उन्हें जानना, उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। क्रिकेट के इतने चोटी के लोगों से मिलना अच्छा रहा।'
ये भी पढ़ें - IPL : भारतीय खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेलकर बड़े हुए हैं, हमें कोई परेशानी नहीं - दिनेश कार्तिक
2018 में चेन्नई सुपर किंग्स शेन वॉटसन के शतक की बदौलत ही चैंपियन बना था। फाइनल में उस खास शतक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा 'फाइनल में लगाई गई सेंचुरी बहुत खास थी, खास तौर पर उस समय स्टीफन फ्लेमिंग के साथ काम करने का अपना अलग अनुभव था। मैंने जितने भी कोच के साथ काम किया है उनमें वह सबसे शानदार हैं। फ्लेमिंग को क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ है, उनकी मानसिक रूप से बेहद सुलझे हुए हैं और मैन-मैनेजमेंट भी उनका बहुत अच्छा है।'