कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज पैट कमिंस ने 3 ओवर में 49 रन लुटाए। इतने खराब परफॉर्मेंस के बाद फैन्स ने ट्विटर पर कमिंस को जमकर ट्रोल किया। इस दौरान कई फैन्स ने फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी के अंदाज में कमिंस को ट्रोल किया और कहा 'पैसा बर्बाद'।
देखें ट्वीट्स
ये भी पढ़ें - World cup 2007 : 13 साल पहले आज ही के दिन खुशी से झूम उठा था भारत, जब पाकिस्तान को मात देकर बना था विश्व विजेता
.
ये भी पढ़ें - KKR vs MI Records : जसप्रीत बुमराह को पहली बार एक ओवर में पड़े 4 छक्के, सब रह गए हक्के-बक्के
हालांकि बाद में कमिंस ने बल्लेबाजी के द्वारा अपने इस प्रदर्शन को ढकने की पूरी कोशिश की। कमिंस ने यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 4 छक्के लगाए जो आज तक टी20 क्रिकेट में बुमराह के खिलाफ कोई गेंदबाज नहीं कर सका। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 12 गेंदों में 33 रन ठोंके। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और केकेआर यह मैच 49 रनों से हार गया।
मैच के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पैट कमिंस का बचाव करते हुए कहा कि आप एक मैच से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को जज नहीं कर सकते। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही उन्हें खेलने की इजाजत मिली थी और उससे पहले वह क्वारंटीन में थे।
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : मैच से कुछ घंटों पहले ही टीम से जुड़ा था ये गेंदबाज, कार्तिक ने कहा उसको अभी जज करना ठीक नहीं
कमिंस के बचाव में कार्तिक ने मैच के बाद वर्चुअफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "मुझे लगता है कि कमिंस को जज करना अभी सही नहीं होगा, वह क्वारंटीन से आए थे और 3.34 पर उन्हें मैच खेलने की अजाजत मिली थी।"
उन्होंने कहा "हम उसे टीम में वापस पाकर खुश है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस मैच से उन्हें जज किया जाना चाहिए। सच यह है कि वह वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज है, जो भी मैने सुना है और देखा है वह पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है और यकीन है कि वह जल्द वापसी करेंगे।" ये