A
Hindi News खेल आईपीएल IPL : भारतीय खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेलकर बड़े हुए हैं, हमें कोई परेशानी नहीं - दिनेश कार्तिक

IPL : भारतीय खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेलकर बड़े हुए हैं, हमें कोई परेशानी नहीं - दिनेश कार्तिक

कार्तिक ने कहा है कि खाली स्टेडियम में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को कोई परेशनी नहीं होगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेटर खाली स्टेडियम में ही खेल कर बड़े हुए हैं।

IPL: Indian players have grown up playing in empty stadium, we have no problem - Dinesh Karthik- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IPL: Indian players have grown up playing in empty stadium, we have no problem - Dinesh Karthik

कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए आईपीएल 2020 अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस सत्र में यह दूसरी बार हुआ है जब आईपीएल को स्थगित किया गया है। 29 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को पहले 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। 

अब क्रिकेट के गलियारों में खबरें हैं कि जब स्थिति ठीक हो जाएगी तो आईपीएल को बंद दरवाजों में करवाया जाए। इस सुझाव पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी।

कार्तिक ने कहा है कि खाली स्टेडियम में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को कोई परेशनी नहीं होगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेटर खाली स्टेडियम में ही खेल कर बड़े हुए हैं। 

ये भी पढ़ें - शाकिब का बल्ला लगभग 18 लाख में हुआ नीलाम, पूरी रकम करेंगे कोरोना राहत कोष में दान

कार्तिक ने इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "हम में से कई खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेल कर ही बड़े हुए हैं। इसलिए यह हमारे लिए नई बात नहीं होगी।"

कार्तिक ने कहा, "यह निश्चित तौर पर अजीब होगा, क्योंकि हमने आईपीएल कभी बिना दर्शकों के नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में हम बिना दर्शकों के ही मैच खेल कर बड़े हुए हैं।"