इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 41वें मुकाबले में मुबंई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने धमाकेदार गेंदबाजी कर चेन्नई सुपरकिंग्स की कमर तोड़ दी। मैच में आलम यह रहा कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर टीम 114 रन ही बना पाई।
बोल्ट ने मुंबई की तरफ से अपने चार ओवर के स्पेल में 18 रन खर्च कर चार विकेट लिए। इसके साथ ही आईपीएल के 13वें सीजन में बोल्ट के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
बोल्ट इस सीजन में सबसे कम रन खर्च कर चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इस मामले में मुंबई इंडियंस के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर हैं। बुमराह ने इस सीजन में अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन खर्च कर चार विकेट लिए थे।
वहीं इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा तीसरे स्थान पर हैं। रबादा ने इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की है और उन्होंने 24 रन खर्च कर 4 विकेट लिए थे।