A
Hindi News खेल आईपीएल श्रीलंका में हो सकता है आईपीएल 2020 का आयोजन, SLC जल्द BCCI को भेजेगा प्रस्ताव

श्रीलंका में हो सकता है आईपीएल 2020 का आयोजन, SLC जल्द BCCI को भेजेगा प्रस्ताव

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट शम्मी सिल्वा ने रॉइटर्स से कहा ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका भारत से पहले कोरोनावायरस के मुक्त हो जाएगा ऐसे में भारत हम आईपीएल 2020 का आयोजन कर सकते हैं।

IPL 2020 to be organized in Sri Lanka, SLC will send proposal to BCCI soon- India TV Hindi Image Source : PTI IPL 2020 to be organized in Sri Lanka, SLC will send proposal to BCCI soon

आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की अधिकारिक घोषणा को अभी एक ही घंटा हुआ था कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस रंगारंग लीग को अपने यहां करवाने का प्रस्ताव दिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट शम्मी सिल्वा ने रॉइटर्स से कहा ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका भारत से पहले कोरोनावायरस के मुक्त हो जाएगा ऐसे में भारत हम आईपीएल 2020 का आयोजन कर सकते हैं.

सिल्वा ने कहा 'अगर भारत से पहले श्रीलंका कोरोनावायरस से मुक्त हो जाता है तो हम इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं। हम जल्द ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखेंगे।'

उल्लेखनीय है, इस सीजन में यह दूसरी बार है जब इस टूर्नामेंट को आगे के लिए स्थगित किया जाना है। आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होना था, लेकिन देश में फैल रही कोरोनावायरस बीमारी को देखते हुए इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

अब जब स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ दिया है। ऐसे में आईपीएल होना नामुमकिन है।

 भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज जारी बयान में कहा ,‘‘ कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में पैदा हुए स्वास्थ्य संकट और महामारी को रोकने के लिये सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई की आईपीएल संचालन परिषद ने 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला लिया है।’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ हमारे महान खेल में देश की और खेल से जुड़े हर व्यक्ति की सेहत सर्वोपरि है। बीसीसीआई , फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रसारकों, प्रायोजकों और सभी संबंधित पक्षों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि जब हालात सुरक्षित होंगे,  तभी आईपीएल का यह सत्र खेला जायेगा।’’

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ बीसीसीआई हालात की समीक्षा करता रहेगा। सभी संबंधित पक्षों से संपर्क रखते हुए संभावित नयी तारीख के बारे में समीक्षा की जायेगी। हम केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और अन्य राज्य नियामक ईकाइयों से मार्गदर्शन लेते रहेंगे।’’