अबू धाबी| आईपीएल में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि वह इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे। सूर्यकुमार ने इस मैच में नाबाद 79 रनों की पारी खेल मुंबई को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 193 रनों तक पहुंचाया। राजस्थान 18.1 ओवरों में 136 रनों पर ढेर होकर 57 रनों से मैच हार गई।
MI vs RR : देखिए कैसे अनुकूल रॉय ने पकड़ा हवा में उड़ते हुए कैच, पोलार्ड के साथ मुंबई की पूरी टीम हुई हैरान
सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, "मुझे लग रहा था कि इस मैच में बड़ी पारी आने वाली है। पिछले मैचों में मैं किसी न किसी तरह से आउट हो जाता था। मैंने अपने आप में विश्वास किया और अंत तक बल्लेबाजी करने की कोशिश की।"
टीम से मिले संदेश को लेकर सूर्यकुमार ने कहा, "मुझे लगता है कि यह दबाव नहीं है बल्कि उन्होंने मुझे एक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं अपना खेल खेलूं। लॉकडाउन ने मेरी कुछ शॉट्स में काफी मदद की। सबसे संतोषजनक टीम का जीतना है, क्योंकि मैं जानता था कि तीन विकेट गिर चुके हैं और मुझे अंत तक खेलना है।"
IPL 2020, MI vs RR : बुरी तरह हार के बाद कप्तान स्मिथ ने बताया, कहां हो रही है लगातार गलतियां