इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हरा दिया। दिल्ली के हाथों मिली इस करारी हार के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि इस मैच में शानदार वापसी की थी लेकिन उसका अंत हम सही तरीके से नहीं कर पाए।
स्मिथ ने कहा, ''दिल्ली के हाथों मिली हार निराशाजनक है, हमने दुबई के इस धीमी पिच पर अच्छी शुरुआत की थी। स्टोक्स और जोस बटलर ने एक बेहतर शुरुआत दिलाई लेकिन उसके बाद हमने कुछ विकेट गंवाए। फिर संजू सैमसन और स्टोक्स के बीच एक छोटी सी साझेदारी हुई थे लेकिन उसे वह और आगे नहीं बढ़ा पाए। बल्लेबाजों को जरुरत है कि वह बड़ी खेलने पर ध्यान दें।''
उन्होंने कहा, ''हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरुरत है इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। गेंदबाजी के दौरान हमने दिल्ली को 161 रनों पर रोक दिया लेकिन लक्ष्य का पीछा करने समय ओपनिंग में अच्छी शुरुआत के बावजूद उसे हम नहीं भुना पाए।''
इसके अलावा स्मिथ टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तारीफ और कहा कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है जिस तरह की दिल्ली के लिए कगिसो रवाडा और नॉर्खिया कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम को 162 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 148 रन ही बना पाई।