इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही राजस्थान के लिए सीजन-13 के प्लेऑफ में पहुंचने के लगभग रास्ते बंद हो गए हैं। वहीं सनराइजर्स की टीम ने दो अंकों के साथ अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
इस निराशाजनक हार के बाद के राजस्थान के कप्तान के स्टीव स्मिथ ने कहा, ''हमें बेहतरीन शुरुआत की थी, जोफ्रा आर्चर ने हमें शुरुआत में दो बड़े विकेट निकाल कर दिए लेकिन उसके बाद हम उन पर हावी नहीं हो पाए।''
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : कगिसो रबादा ने कहा, यूएई की धीमी पिच से तेज गेंदबाजों को मिल रही है मदद
उन्होंने कहा, ''मनीष पांडे और विजय शंकर ने जिस तरह की बल्लेबाजी उससे मैच हमसे दूर होता चला गया। हमें जोफ्रा को शुरुआत में ही तीसरा ओवर करा लेना चाहिए था टीम के अन्य खिलाड़ियों ने मुझे इसके लिए बोला भी लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। शायद यहां मुझसे भूल हुई है।''
स्मिथ ने कहा, ''विकेट काफी धीमा था, पहली पारी में गेंद बल्ले पर रुक कर आर रही थी। यह उनमें से एक विकेट था जो काफी मुश्किल था यहां पर खेलना। हमें कुछ और रन बनाने चाहिए थे।''
यह भी पढ़ें- T20 चैलेंज के लिये UAE पहुंची भारतीय महिला क्रिकेटर
उन्होंने कहा, ''मैं किसी चीज पर उंगली नहीं उठा रहा हूं। हमारे पास एक बेहतरीन टीम है और एक से बढ़कर एक प्रतिभावान खिलाड़ी भी हैं लेकिन चीजें हमारे अनुरूप नहीं हो पाई।''
आपको बता दें कि इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इस स्कोर के जवाब में सनराइजर्स की टीम ने मनीष पांडे 83 और विजय शंकर के 52 नाबाद रनों की पारी की मदद से 18.1 ओवर में 155 रन बना लिए ।