A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : टूर्नामेंट से बाहर हुए हैदराबाद के मिशेल मार्श, इस धाकड़ विंडीज खिलाड़ी को मिला मौका

IPL 2020 : टूर्नामेंट से बाहर हुए हैदराबाद के मिशेल मार्श, इस धाकड़ विंडीज खिलाड़ी को मिला मौका

सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है। उसके मैच फिनिशर और बेहतरीन ऑलराउंडर माने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी मिशेल मार्श अब आगामी आईपीएल सीजन 2020 से बाहर हो गए हैं।

Mitchell Marsh- India TV Hindi Image Source : TWITTER Mitchell Marsh

कोरोना महामारी के बीच दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमीयर लीग यूएई में खेली जा रही है। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है। उसके मैच फिनिशर और बेहतरीन ऑलराउंडर माने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी मिशेल मार्श अब आगामी आईपीएल सीजन 2020 से बाहर हो गए हैं। जबकि उनकी जगह हैदराबाद की टीम ने विंडीज के जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया है। 

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते वक्त पांचवें ओवर में गेंदबाजी करते समय 28 साल के मार्श का टखना मुड़ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। विजय शंकर ने उनके ओवर की बाकी दो गेंद की और नौ रन दिए। सिर्फ चार गेंद फेंकने वाले मार्श इससे पहले भी चोटों से परेशान रहे हैं। चोटों के कारण वह आईपीएल के कई टूर्नामेंटों में नहीं खेल पाए। आरसीबी की पारी के बाकी बचे ओवरों में मार्श मैदान पर नहीं उतरे।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : मैदान के पार लगाया धोनी ने लंबा छक्का, सड़क से फैन ने उठाई गेंद

हालांकि बल्लेबाजी करने वो मैदान में उतरे थे और उन्होंने 10 रन बनाए थे। टीम से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई से कहा "यह गंभीर चोट लग रही है, मुझे यकीन नहीं है कि वो आगे और मैच खेल पाएंगे।"

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : मैच से पहले बुर्ज खलीफा पर चमकी KKR की टीम, वीडियो हुआ वायरल

मार्श की चोट पर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा था ''मार्श काफी तकलीफ में दिख रहे थे, वह अपने पैर पर बिल्कुल भी भार नहीं दे पा रहे थे। उनका चोटिल होना हमारे लिए काफी नुकसानदायक रहा। हालांकि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।''

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ हुए इस मैच में हैदराबाद को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद का अगला मुकाबला अब 26 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है।