A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : कगिसो रबादा ने कहा, यूएई की धीमी पिच से तेज गेंदबाजों को मिल रही है मदद

IPL 2020 : कगिसो रबादा ने कहा, यूएई की धीमी पिच से तेज गेंदबाजों को मिल रही है मदद

दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबादा इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं।

IPL 2020, Kagiso Rabada, UAE, Sports, Delhi capitals- India TV Hindi Image Source : PTI Kagiso Rabada

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हर दिन के साथ पिचें धीमी होती जा रही हैं, लेकिन ऐसे में आईपीएल-13 में अभी तक सबसे सफल गेंदबाज एक तेज गेंदबाज का होना हैरान करता है। दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबादा इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं।

रबादा का कहना है कि यूएई की पिचें स्विंग कर रही हैं, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है।

लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में रबादा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, एनरिख नॉर्टजे और ट्रेंट बाउल्ट जैसे तेज गेंदबाज हैं।

स्पिनरों में से सिर्फ युजवेंद्र चहल, राशिद खान और राहुल चहर का नाम है।

रबादा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, "यहां की स्थितियां मुश्किल रही हैं। यह थोड़ी अलग हैं। कई बार सीम मूवमेंट मिलता है। अबू धाबी में गेंद सीम कर रही है। सभी विकेट भारत की तरह यहां भी धीमी हैं, लेकिन यह अलग तरह की धीमी हैं। मुझे लगता है कि यहां कई बार सीम मूवमेंट मिलता है।"

रबादा ने अभी तक 10 मैचों में 21 विकेट लिए हैं और वह दूसरे स्थान पर रहने वाले मोहम्मद शमी से पांच विकेट आगे हैं।