अबू धाबी| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शनिवार को आईपीएल-13 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज राहुव तेवतिया को बीमर मारी जो तेवतिया के गले में लगी, जिसके कारण वो गिर गए। तेवतिया तुरंत अपने पैरों पर खड़े हुए और अगली दो गेंदों पर दो छक्के मारे। इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स की नजरें सैनी के जूतों पर पड़ी जिन पर लिखा था, "बकवास बंद, तेज गेंद डाल।"
तेवतिया जब गिरे थे, तब कैमरा उन पर था लेकिन फ्रैम में सैनी के जूते आ गए, जिन पर ये शब्द लिखे थे, "बकवास बंद, तेज गेंद डाल।" क्रिकेट में यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का मैसेज दिखा है। आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को दिसंबर-2019 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी तरह के संदेश का रिस्ट बैंड पहने देखा गया था।
IPL 2020 : मैच फिक्सिंग की कोशिश में बुकी ने साधा एक खिलाड़ी से संपर्क, बीसीसीआई एसीयू ने दी जानकारी
बेंगलोर ने इस मैच में राजस्थान को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रनों पर रोक दिया और फिर कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 रनों की मदद से जीत हासिल की।
राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम को इसी लय को आगे भी बनाए रखने की जरुरत है। कोहली ने मैच के बाद कहा, "यह टूर्नामेंट बड़ी तेजी से हमसे दूर जा सकता है। जब आप शुरूआत में हारना शुरू करते हैं, तो गेम बड़ी तेजी से आगे बढ़ता है और अचानक आपको पता चलता है कि आठ मैच हो चुके हैं और आपके पास अंक नहीं है। इसलिए अब हमें इस लय को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है।"