IPL 2020 : मुंबई के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने दिए टीम में बदलाव के संकेत
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया। केकेआर की टीम का आईपीएल के 13वें सीजन में यह पहला मैच था। इस हार के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम की कुछ कमियों को उजागर कर उसमें सुधार करने की बात कही है।
मुकाबले के बाद कार्तिक ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमें गेंद और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्र में कुछ सुधार करने की जरूरत है। आज का दिन हमारे लिए कुछ खास नहीं रहा। यह पहला मैच था और मैं अभी बहुत अधिक इसके बारे विशलेषण नहीं करना चाहता हूं।''
यह भी पढ़ें- IPL 2020, MI vs KKR : रोहित शर्मा (80) के बाद गेंदबाजों के दमदार खेल से मुंबई ने केकेआर को 49 रनों से हराया
उन्होंने कहा, ''टीम के खिलाड़ी निश्चित रूप से इस बात पर ध्यान देंगे कि उन्हें कहां सुधार करने की जरूरत है। टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे कि इयोन मोर्गन और पैट कमिंस ने आज ही अपना क्वारंटीन खत्म किया था और वह मैदान पर उतरे थे। ऐसे में उन पर हम कुछ अधिक नहीं कह सकते हैं।''
कार्तिक ने कहा, ''यूएई के इस कंडिशन में खेलना आसान नहीं है। यहां काफी गर्मी है। हमें यहां के कंडिशन में खुद को जल्द से जल्द डालना होगा। इसके अलावा मैं और कुछ नहीं कहना चाहता हूं। वहीं मैंने टीम के कोच से टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी को लेकर भी कुछ बात की है।''ॉ
आपको बता दें कि इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान कार्तिक ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मुंबई की टीम ने इस फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मुंबई के इस स्कोर के जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई।