A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : आरसीबी से मिली हार से निराश हैं हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर, बताया कहां हुई टीम से चूक

IPL 2020 : आरसीबी से मिली हार से निराश हैं हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर, बताया कहां हुई टीम से चूक

हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

RCB vs SRH, IPL, cricket, india- India TV Hindi Image Source : TWITTER/IPL David Warner

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टूर्नामेंट में टीम ने एक निराशाजनक शुरुआत की। इस हार के बाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर मायूस नजर आए और अगले मैच में वापसी की उम्मीद जताई।

मुकाबले के बाद वार्नर ने कहा, ''आज के मुकाबले में जो हुआ अब हम उसे ठीक नहीं कर सकते हैं लेकिन अब हमें अगले मैच की तैयारी करनी पड़ेगी और इसके लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे।''

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : पहले मैच में तूफानी बल्ल्लेबजी करने वाले सैम कुर्रेन के कायल हुए CSK कोच फ्लेमिंग, दिया ये बयान

वार्नर इस मुकाबले में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। अपने रन आउट होने पर उन्होंने कहा, ''मुझे ठीक से याद भी नहीं है कि आखिरी बार मैं इस तरह से कब आउट हुआ था। इस तरह से आउट होना निराशाजनक है।''

वहीं उन्होंने मिचेल मार्श की चोट पर भी उन्होंने अपनी बात कही। वार्नर ने कहा, ''मार्श काफी तकलीफ में दिख रहे थे, वह अपने पैर पर बिल्कुल भी भार नहीं दे पा रहे थे। उनका चोटिल होना हमारे लिए काफी नुकसानदायक रहा। हालांकि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।''

यह भी पढ़ें- Video : रन लेते समय बुरी तरह से टकराए हैदराबाद के ये दो बल्लेबाज, बाल-बाल बचे!

इससे पहले हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

इस स्कोर के जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

वहीं आरसीबी की टीम ने सीजन-13 में विजयी शुरुआत की है। इससे पहले आरसीबी को पिछले तीन सीजन से टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हाल मिलती रही थी।