IPL 2020 : ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरकार तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया क्यों आईपीएल में नहीं बना पा रहे रन
मैक्सवेल का कहना है कि आईपीएल में उनके रोल बदलते रहते हैं जबकि सालों से ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका एक ही रोल रहा है।
आईपीएल 2020 में अभी तक सबसे निराशाजनक प्रदर्शन किसी टीम का रहा है तो वह है किंग्स इलेवन पंजाब। केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे सितारों से सजी इस टीम ने इस सीजन में अभी तक 7 में से एक ही मैच जीता है और वह प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं।
टीम के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जहां उपरी क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं तो वहीं निकोलस पूरन बीच में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम को यहां कमी खल रही है तो ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी फिनिश की। टीम शुरुआत और बीच में तो अच्छा स्कोर कर रही है, लेकिन वह पारी का अंत अच्छे से नहीं कर पा रही है। मैक्सवेल ने अभी तक खेले 7 मैचों में मात्र 58 ही रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें - मिस्बाह उल हक ने छोड़ा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता का पद
हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में अपने रन ना बना पाने का कारण बताया है। उनका कहना है कि आईपीएल में उनके रोल बदलते रहते हैं जबकि सालों से ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका एक ही रोल रहा है।
मैक्सेवल ने कहा, 'जब आप पूरे साल में आईपीएल के लिए सिर्फ दो महीने के लिए साथ होते हैं, तो टीम में काफी टुकड़े होते हैं और वो बदलते रहते हैं। आप हमेशा बढ़िया टीम बैलेंस की तरफ देखते हैं। आपको जो टीम कॉम्बिनेशन टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले सही लगते हैं, वो टूर्नामेंट के आगे बढ़ते रहने के साथ फिट नहीं बैठते हैं। मुझे लगता है कि हम उस टीम बैलेंस के काफी पास जा रहे हैं। मेरे आईपीएल करियर में कई तरह के अनुभव रहे हैं, जहां मैं लोगों की उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका हूं, लेकिन मेरी तरफ से कोशिश में कभी कोई कमी नहीं रही है।'
ये भी पढ़ें - SRH vs CSK : सहवाग ने धोनी को बताया गब्बर, कहा 'जो उनसे डर गया, वो खाली हाथ घर गया'
मैक्सवेल के लिए आईपीएल में सबसे बढ़िया सीजन 2014 का रहा ता जिसमें उन्होंने 552 रन बनाए थे और उस साल पंजाब की टीम फाइनल में भी पहुंची थी। लेकिन उनको 2014 से ज्यादा अच्छा सीजन 2017 का लगता है जहां उन्होंने बल्ले के साथ गेंदबाजी से भी योगदान दिया था।
उन्होंने कहा,'2014 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद मेरे लिए सबसे अच्छा साल 2017 रहा था। उस सीजन मैंने कई मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते और काफी गेंदबाजी भी की थी। मैं अपनी मैच विनिंग पारियों और मैच्योर पारियों को साथ में रख पाता हूं।'
आईपीएल 2020 में अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा 'इस साल मुझे दूसरा रोल दिया गया है(नंबर पांच पर बल्लेबाजी) और मैं उस रोल को निभाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैंने अपनी तरफ से पूरी इस रोल को निभाने की पूरी कोशिश करी है जितनी की मैं कर सकता हूं। हमारे पास निकोलस पूरन हैं , जो नंबर चार पर ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं मेरा काम उनको स्ट्राइक पर रखना है और मैच को फिनिश करने में उनकी मदद करना है।'