A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : कप्तान कोहली के साथ युवा सनसनी देवदत्त पडिक्कल ने शेयर की अपनी पुरानी फोटो

IPL 2020 : कप्तान कोहली के साथ युवा सनसनी देवदत्त पडिक्कल ने शेयर की अपनी पुरानी फोटो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल IPL के अपने पहले ही सीजन में धमाल मचा रहे हैं और अब तक 4 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 

<p>IPL 2020 : कप्तान कोहली के...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/DEVDPD07 IPL 2020 : कप्तान कोहली के साथ युवा सनसनी देवदत्त पडिक्कल ने शेयर की अपनी पुरानी फोटो 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल IPL के अपने पहले ही सीजन में धमाल मचा रहे हैं और अब तक 4 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। मौजूदा सीजन में पडिक्कल RCB की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

राजस्थान के खिलाफ मैच में 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पडिक्कल ने 45 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में बैंगलोर ने 25 रन के स्कोर पर एरॉन फिंच (8) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान कोहली ने पडिक्कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शानदार 99 रनों की मैच जिताऊ साझदोरी की।

इस सीजन तीसरी जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज पडिक्कल की जमकर तारीफ की। वहीं, राजस्थान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद पडिक्कल ने ट्विटर पर अपनी नई और पुरानी फोटो शेयर की। 

IPL 2020 : आईपीएल इतिहास में इस कारनामे को अंजाम देने वाले पहले बल्लेबाज बने देवदत्त पादिक्क्ल

पुराना फोटो कुछ साल पहले का लग रहा है जिसमें पडिक्कल मेडल पहने हुए हैं और कप्तान कोहली के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरा फोटो राजस्थान के खिलाफ IPL मैच का है जिसमें वह कोहली से गले मिल रहे हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जुनून, लक्ष्य और प्रगति।"

गौरतलब है कि 20 वर्षीय पडिक्कल ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए 2019/20 सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें 2019 सीज़न से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था, लेकिन डेब्यू करने का मौका उन्हें UAE में हो रहे IPL से मिला।

IPL के 13वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पडिक्कल चौथे पायदान पर हैं। पडिक्कल टूर्नामेंट में अभी तक खेले 4 मैचों में 174 रन बना चुके हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर मयंक अग्रवाल (246 रन), दूसरे नंबर पर केएल राहुल (239 रन) और तीसरे नंबर पर फॉफ डुप्लेसिस (193) हैं।

IPL 2020 : मैच फिक्सिंग की कोशिश में बुकी ने साधा एक खिलाड़ी से संपर्क, बीसीसीआई एसीयू ने दी जानकारी