इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है। इस मैच में जीतने वाली टीम 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ फाइनल मुकाबले खिताबी भिड़ंत के लिए मैदान पर उतरेगी। ऐसे में आज यह मैच कांटे का होगा।
दिल्ली की टीम मुंबई के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में हार सनराइजर्स से भिड़ रही है। वहीं विजयरथ पर सवार सनराइजर्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हराया था। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
दिल्ली की टीम बड़े मुकाबलों के दवाब को नहीं झेल पा रही है। वहीं सनराइजर्स पिछले कुछ मैचों में से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां तक पहुंची है। ऐसे में इस मैच में ओरेंज आर्मी का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है।
टॉस- दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी
वेन्यू- शेख जायद स्टेडियम आबुधाबी, यूएई।
बदलाव- दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस नॉकआउट मुकाबले में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। दिल्ली की टीम में आज प्रवीण दुबे और शेमरन हेटमायर को जगह दी गई है। वहीं हैदराबाद ने अपनी टीम कोई बदलाव नहीं किया है।
प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (कप्तान), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।