दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को आईपीएल 2020 का पहला सुपर ओवर मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया। दिल्ली की इस जीत में अहम भूमिका ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस ने निभाई। एक समय ऐसा था जब दिल्ली की टीम का 130 रन बनाना मुश्किल था, लेकिन अंतिम ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई कर स्टॉइनिस ने दिल्ली को 157 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। स्टॉइनिस को उनके इस लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
मैच के बाद स्टॉइनिस ने कहा “यह एक अजीब खेल है, कभी-कभी भाग्य आपका साथ देता है। यह खेल आपको तुरंत ही नायक से खलनायक बना सकता है इसलिए अच्छे दिनों का आनंद लेना महत्वपूर्ण है। मैं उन जगह पर जाकर शॉट खेल रहा था जहां गेंदबाज आमतौर पर बॉलिंग करते हैं और आज यह मेरे काम आया।"
ये भी पढ़ें - SRH vs RCB Dream11 Predictions : डेविड वॉर्नर को नहीं मिली जगह, विराट कोहली करेंगे कप्तानी
आईपीएल के आयोजन के बारे में उन्होंने कहा "हर किसी को उसकी पूरी ऊर्जा के साथ खेलना महत्वपूर्ण है। यह अच्छा है कि आईपीएल का आयोजन हो रहा है, आज रात अच्छा मनोरंजन हुआ।"
मैच में तूफानी पारी खेलने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्टॉइनिस को सूपर ओवर के लिए नहीं चुना और वह ऋषभ पंत के साथ मैदान पर उतरे। कप्तान के इस फैसले पर उन्होंने कहा "मेरे पास सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं करने के बारे में कोई योग्यता नहीं है - मुझे लगता है कि बाएं-दाएं बल्लेबाजी संयोजन सही चीज थी। मुझे लगा कि रबाडा ने एक शानदार ओवर फेंका।”
ये भी पढ़ें - IPL 2020 SRH vs RCB : कागजों में मजबूत है आरसीबी, लेकिन हेड टू हेड मुकाबलों में हैदराबाद आगे
उल्लेखनीय है, स्टॉइनिस की पारी के दम पर दिल्ली ने पंजाब के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा था। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 55 रन पर ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, लेकिन एक छोर पर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल डटे हुए थे। मयंक ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।