दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार, 9 अक्टूबर को शारजाह में खेले गए IPLके 13वें सीजन के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 3.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, कगिसो रबाडा उन चुनिंदा गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने IPL में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में कम से एक विकेट हासिल किया है। IPL में ये लगातार 20वीं पारी है जब रबाडा ने कम से एक विकेट हासिल किया।
IPL 2020 : '185 रन का लक्ष्य कम लग रहा था लेकिन विकेट ने हैरान किया', जीत के बाद बोले अय्यर
इस तरह रबाडा ने विनय कुमार (लगातार 19 पारी में कम से कम 1 विकेट) को पछाड़ते हुए IPL में सबसे ज्यादा लगातार पारियों में कम से कम एक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। रबाडा ने 2017 से अब तक IPL में 20 पारी खेली हैं और सभी में कम से कम एक विकेट हासिल किया है।
गौरतलब है कि UAE में खेले जा रहे IPL 2020 में कगिसो रबाडा अभी तक 6 मैचों में 15 विकेट चटका चुके हैं और टूर्नामेंट में ससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं। पिछले सीजन भी रबाडा ने 25 विकेट चटकाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने से सिर्फ 1 विकेट से चूक गए थे।
IPL 2020, DC vs RR : हार के बाद राजस्थान के कप्तान स्मिथ ने बताया, कहां हुई टीम से चूक