आईपीएल 2020 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। इस सीजन की राजस्थान की यह चौथी जीत है और वह अब 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। राजस्थान की इस जीत में अहम भूमिका जॉस बटलर के साथ स्टीव स्मिथ ने निभाई। लेकिन इस स्मिथ की इस पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई हैरान था।
दरअसल, पारी के दौरान स्मिथ थर्ड अंपायर के फैसले से पहले ही पवेलियन का रुख कर चुके थे, लेकिन अंपायर ने बाद में उन्हें नॉटआउट करार दिया और उन्होंने अंत तक 26 रन की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें - CSK vs RR : धोनी ने अपने 200वें आईपीएल मैच में जोस बटलर को इनाम के रूप में दी अपनी जर्सी
ये था पूरा मामला
राजस्थान की पारी का 6ठां ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड ने ओवर की पहली ही गेंद पर स्मिथ को विकेट के सामने पकड़ लिया था और उन्होंने स्मिथ को LBW आउट करने की अपील की। मैदान पर खड़े अंपायर ने इसे नकार दिया और इसके बाद सीएसके ने DRS का इस्तेमाल किया।
सीएसके के DRS लेने के बाद ही स्मिथ ने पवेलियन का रुख कर लिया था क्योंकि वह जानते थे कि जब गेंद उनके पैड पर लगी तो वह बिल्कुल विकेट के सामने थे। लेकिन जब थर्ड अंपायर ने चैक किया तो पाया कि गेंद उनके पैर पर लगने से पहले बल्ले पर लगी थी। जिसका स्मिथ को कोई अंदाजा नहीं थी। अंपायर ने तुरंत स्मिथ को नॉट आउट दिया और स्मिथ ने दोबारा बल्लेबाजी करना शुरू की। जब यह घटना घटी तो स्मिथ ने अपना खाता भी नहीं खोला था।
ये भी पढ़ें - CSK vs RR : सीएसके के खिलाफ 70* रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद जोस बटलर ने दिया ये बयान
मैच के बाद कुछ ऐसा था स्मिथ का रिएक्शन
मैच के बाद स्मिथ ने इस घटना पर कहा "मुझे नहीं पता था कि गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगा था। लेकिन जाकर राहत मिली कि ऐसा हुआ था।"