A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020, CSK vs MI : चेन्नई से पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी मुंबई इंडियंस

IPL 2020, CSK vs MI : चेन्नई से पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी मुंबई इंडियंस

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट के 41 वें मुकाबले में मजबूत मुंबई इंडियंस का सामना करेगी

iplt20- India TV Hindi Image Source : IPLT20 IPL 2020, CSK vs MI : चेन्नई से पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगी मुंबई इंडियंस

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट के 41 वें मुकाबले में मजबूत मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में चेन्नई के लिए शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई की टीम को रोकना कड़ी चुनौती साबित होगा। वहीं, मुंबई की टीम इस मैच के जरिए टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कबूल कर चुके हैं कि ये सीजन उनके लिये शायद खत्म हो चुका है लेकिन टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो शायद उसके पास प्ले आफ में जगह बनाने का मौका हो सकता है। लेकिन इसकी संभावना कम ही नजर आती है।

पिछले मैच में चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद ड्वेन ब्रावो के टूर्नामेंट से बाहर होने से टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई।

इस सीजन चेन्नई की टीम बल्लेबाजी समेत हर विभाग में फ्लाप रही है। कप्तान धोनी भी ये मान चुके हैं कि उनकी टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों कमजोर रही हैं।  फाफ डु प्लेसिस को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज लगातार रन बनाने में कामयाब नहीं हो सका है। शेन वॉटसन, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा और अंबाती रायडू भी इक्के-दुक्के मैचों में ही रन बना सके हैं। 

IPL 2020 : मैच जिताऊ पारी खेलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे मनीष पांडे

बल्लेबाजी की तुलना में टीम की गेंदबाजी थोड़ा बेहतर रही है लेकिन धोनी के लिए ब्रावो के जाने के बाद प्लेइंग इलेवन एक बार फिर बड़ी समस्या बन गई है।

दूसरी तरफ चार बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस पिछले कई मैचों से शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस मैच में उसके चेन्नई पर भारी पड़ने की उम्मीद है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक अच्छी फार्म में हैं जबकि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी उपयोगी साबित हुए है। वहीं, केरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या भी अहम मौकों पर खुद को साबित करने में सफल रहे हैं। 

मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर नाइल भी अभी तक टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में ये मुकाबला मुंबई के लिए चेन्नई से पिछली हार का बदला चुकता करने का सुनहरा मौका साबित हो सकता है।

T20 चैलेंज के लिये UAE पहुंची भारतीय महिला क्रिकेटर

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह. धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।

मुंबई इडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।