A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020, CSK vs MI : पतझड़ की तरह गिरे चेन्नई के 30 रन पर 6 विकेट, दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2020, CSK vs MI : पतझड़ की तरह गिरे चेन्नई के 30 रन पर 6 विकेट, दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल और चैम्पियंस लीग के मैचों को मिलाकर अपना 200वां टी20 मैच खेलने वाले चेन्नई के 4 विकेट सिर्फ 3 रन पर गिर गए। जिसके चलते उसके नाम कई शर्मनाक जुड़ गए हैं। 

MS Dhoni- India TV Hindi Image Source : PTI MS Dhoni

कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के सीजन 2020 का 41वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। जिसमे मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तानी करने वाले कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई के बल्लेबाजों का सूपड़ा साफ़ कर दिया। आईपीएल और चैम्पियंस लीग के मैचों को मिलाकर अपना 200वां टी20 मैच खेलने वाले चेन्नई के 4 विकेट सिर्फ 3 रन पर गिर गए। जिसके चलते उसके नाम कई शर्मनाक जुड़ गए हैं। 

रिकार्ड्स इस प्रकार हैं :- 

  • चेन्नई का चौथा विकेट सिर्फ 4 रन पर गिरा। इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे कम रन पर चार विकेट गंवाने वाली चेन्नई दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले 2 रन पर चार विकेट डेक्कन चार्जर्स ( हैदराबाद ) की टीम ने साल 2011 में गंवाए थे। 
  • आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब चेन्नई ने अपने 5 विकेट पॉवरप्ले यानि शुरू के 6 ओवर के भीतर गंवाए। 
  • चेन्नई के कप्तान धोनी भी आईपीएल इतिहास में पहली बार सबसे जल्दी दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान में उतर गए। जबकि इससे पहले साल 2010 में वो दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ तीन नम्बर बल्लेबाजी करने उतरे थे। तब उन्होंने आईपीएल के तीसरे ओवर की पहली गेंद खेली थी। 
  • आईपीएल इतिहास में 12वीं बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने पॉवरप्ले के अंदर 5 या उससे अधिक विकेट गंवाए। जिसमे चेन्नई के साथ ऐसा पहली बार हुआ। 
  • आईपीएल इत्तिहास में सबसे कम स्कोर में 7वां विकेट गिराने वाली टीम भी चेन्नई सुपर किंग्स बनी। 43 के स्कोर पर चेन्नई का 7वां विकेट गिरा जिसके चलते आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर पर 7वां विकेट खोने वाली वो दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले 42 रन पर 7 विकेट बैंगलोर भी साल 2017 में गंवा चुकी है। जबकि दूसरी बाद भी आरसीबी 43 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी है।
  • चेन्नई के अलावा दूसरी तरफ मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार रिकॉर्ड बनाए। उनकी तरफ से आईपीएल के सीजन 2020 में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा 8 विकेट लेने वाले  गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बन गए हैं।