रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। बेंगलोर ने कप्तान कोहली के 90 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में चेन्नई 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। चेन्नई की ये मौजूदा सीजन में 5वीं हार है और इसके लिए टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टॉप आर्डर को जिम्मेदार करार दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टॉप आर्डर की विफलता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में हार की अहम वजह थी। फ्लेमिंग ने इस बात पर भी जोर दिया कि टॉप 3-4 बल्लेबाज किसी भी टीम की जीत के लिए अहम हैं।
IPL 2020 के शुरुआती मैचों में कोहली के लगातार फेल होने के पीछे थी ये बड़ी वजह, खुद किया खुलासा
फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम अच्छी शुरुआत करने में असफल रहे हैं, इसलिए हमारा प्रदर्शन गिरता जा रहा हैं। हम सकारात्मक समाधान की तलाश कर रहे हैं। मैं बीच के ओवरों में थोड़ी अधिक तीव्रता चाहता हूं, हमने काफी बल्लेबाजी की है। हम सुधार कर रहे हैं, लेकिन हमें बल्ले के साथ थोड़ा और अच्छा करने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा, "हमने हर मैच में लक्ष्य का पीछा किया है और विकेट धीमे रहे हैं। मैं और अधिक इरादे से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को देखना पसंद करूंगा। जब आप अच्छा खेलते हैं, तो आमतौर पर आपके शीर्ष 3-4 बल्लेबाजों की ओर से अच्छा स्कोर देखने को मिलता है। जिस तरह आज विराट कोहली ने किया। दुर्भाग्य से, हम ऐसे नहीं खेल रहे हैं जो हमारे काम आ सके। हमारी टीम में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी है।"
फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि स्थितियां सीएसके की मदद नहीं कर रही हैं जो कई वर्षों से स्पिन कौशल पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा, "अगर हम इस तरह से खेलते रहे तो प्लेऑफ से दूर हो जाएंगे। यदि आप अन्य कारकों को देखें, तो यह एक अनुभवी टीम है। इसके अलावा, परिस्थितियां - जैसे स्पिनर छोटी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन निश्चित रूप से ये पर्याप्त भूमिका नहीं है।"