A
Hindi News खेल आईपीएल ब्रायन लारा ने बताया, सीएसके के कप्तान धोनी से कहां हुई चूक जिसके कारण प्लेऑफ से बाहर हुई टीम

ब्रायन लारा ने बताया, सीएसके के कप्तान धोनी से कहां हुई चूक जिसके कारण प्लेऑफ से बाहर हुई टीम

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा कहा कि सीएसके ने अपनी टीम में युवाओं को बहुत कम मौका दिया जिसके कारण इस सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रही।

Brian Lara, Indian Premier League, CSK, IPL- India TV Hindi Image Source : IPL2020.COM MS Dhoni 

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि युवाओं पर अनुभव को तरजीह देने से इस आईपीएल सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब हुआ और अब उसे बाकी मैचों में युवा क्रिकेटरों को मौके देने चाहिये। टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई अंकतालिका में सबसे नीचे है। 

दूसरी टीमें जहां युवाओं को मौके दे रही हैं, वहीं चेन्नई ने कोर टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किये जिसकी वजह से अक्सर इसे ‘बूढों की फौज’ भी कहा जाता रहा है। 

यह भी पढ़ें- सुर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के कायल हुए रवि शास्त्री, ट्वीट कर किया यह इशारा

लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘सिलेक्ट डगआउट’ में कहा ,‘‘ चेन्नई टीम में काफी उम्रदराज खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ी दिखते ही नहीं। विदेशी खिलाड़ी भी लंबे समय से खेल रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ इस टीम ने अनुभव को युवाओं पर तरजीह दी लेकिन वह खराब प्रदर्शन का कारण रहा।’’ 

यह भी पढ़ें-  Surya vs Kohli : जब मैदान पर सूर्यकुमार से भिड़े विराट कोहली तो ट्विटर पर फैन्स ने लगाई लताड़

लारा ने कहा ,‘‘ यह सत्र उनके लिये बहुत खराब रहा। हर बार टीम मैदान पर उतरती तो हम दुआ करते थे कि इस मैच से पासा पलट जायेगा। मैच दर मैच हम उम्मीद लगाये रहे कि धोनी अब टीम को जीत तक ले जायेंगे लेकिन बस उम्मीदें ही रह गई।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ अब ऐसी स्थिति है कि उनका फोकस अगले साल के लिये टीम बनाने पर रहना चाहिये। बाकी मैचों में युवाओं को मौके मिलने चाहिये।’’