CSK vs RR Highlights : बटलर (70)* की दमदार पारी से राजस्थान ने चेन्नई को आसानी से 7 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच 37 शेख जायद अबू धाबी स्टेडियम लाइव स्कोर अपडेट इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर ।
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 125 रनों पर सीमित कर दिया। चेन्नई के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
रवींद्र जडेजा 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। सैम कुरैन ने 25 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रन बनाए।
राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिए।
दोनों टीमें:-
राजस्थान रॉयल्स टीम: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, राहुल तेवतिया, जोफ्रे आर्चर, रिया पराग, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: फाफ डु प्लेसिस, सैम करन शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड।
चेन्नई बनाम राजस्थान लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट
CSK 125/5 (20)
RR 126/3 (17.3)10:56 PM विजयी रन! पारी के 18वें ओवर में जडेजा की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर कप्तान स्मिथ ने विजयी रन बनाया। इस तरह जोस बटलर नाबाद 70 और कप्तान स्मिथ नाबाद 26 रन के बीच 98 रनों की साझेदारी से राजस्थान ने आसानी से 7 विकटों से चेन्नई को हराया। इस तरह धोनी को अपने 200वें आईपीएल मैच में हार का सामना करना पड़ा।
10:48 PM चौका! पारी के 17वें ओवर में चावला की पहली गेंद पर स्मिथ ने मारा शानदार चौका।
10:45 PM पारी के 16वें ओवर में शार्दुल ने दिए 4 रन, अब राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों में सिर्फ 14 रन।
10:42 PM तीन लगातार चौके! फिफ्टी के बाद भी बटलर ने अपना बल्ला चलाना जारी रखा और चावला की अगली गेंदों पर भी मारे दो चौके, इस तरह 15वें ओवर में तीन चौकों के साथ चावला ने दिए 16 रन।
10:38 PM चौके के साथ फिफ्टी! बटलर ने चावला की तीसरी गेंद पर शानदार चौके के साथ इस सीजन की दूसरी फिफ्टी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 37 गेंदे खेली।
10:32 PM पारी के 13वें ओवर में पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 4 रन।
10:28 PM छक्का! एक बार फिर शार्दुल की गेंद पर चौका मारने के बाद अगली गेंद पर कवर्स के उपर से बटलर ने मारा शानदार छक्का, इसके चलते बटलर और स्मिथ के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी। 41 रन बनाकर बटलर तो स्मिथ 8 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
10:26 PM चौका! पारी के 12वें ओवर में शार्दुल की तीसरी गेंद पर ऑफ साइड में बटलर ने मारा शानदार चौका!
10:25 PM पारी के 11वें ओवर में सैम करन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए 7 रन।
10:22 PM 10वां ओवर हुआ समाप्त! पारी के 10वें ओवर में शार्दुल ने गेंदबाजी की शुरुआत की और एक चौके के साथ दिए 8 रन।
10:13 PM पारी के 9वें ओवर में हेजलवुड ने दिए 8 रन। इस तरह उनका 4 ओवर का स्पेल हुआ समाप्त। हेजलवुड ने 4 ओवर में दिए 19 रन लिया एक विकेट।
10:11 PM चौका! पारी के 9वें ओवर में बटलर ने हेजलवुड की चौथी गेंद पर सामने की दिशा में मारा शानदार चौका!
10:06 PM पारी के 8वें ओवर में एक बार फिर चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 3 रन, इस तरह चाहर के 4 ओवर का स्पेल हुआ समाप्त. उन्होंने अपने स्पेल में 18 रन देकर लिए 2 विकेट।
10:03 PM पारी के 7वें ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने आए रविन्द्र जडेजा ने दिए 9 रन।
10:00 PM पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिए सिर्फ 3 रन।
09:51 PM तीसरा विकेट! पारी के 5वें ओवर में चाहर की तीसरी लेग स्टंप पर जाती गेंद ने संजू के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर धोनी ने उल्टी तरफ छलांग लगाकर पकड़ा शानदार कैच, इस तरह संजू बिना खता खोले हुए आउट। क्रीज पर आए जोस बटलर। जबकि दीपक ने डाला विकेट से साथ मेडन ओवर।
09:47 PM दूसरा विकेट! पारी के चौथे ओवर में हेजलवुड की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर के उपर से रचनात्मक शॉट मारने के चक्कर में धोनी को कैच दे बैठ उथप्पा, इस तरह वो 4 रन बनाकर पवेलियन रवाना। क्रीज पर आए कप्तान स्टीव स्मिथ। इस तरह ओवर में हेजलवुड ने दिए 2 रन और लिया एक विकेट।
09:43 PM पहला विकेट! चाहर ने चौका खाने के बाद अगली और ओवर की अंतिम गेंद पर स्टोक्स को किया बोल्ड, गेंद ने स्टोक्स के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और विकेट पर जा लगी. इस तरह वो 11 गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने. क्रीज पर आए संजू सैमसन।
09:41 PM चौका! पारी के तीसरे ओवर में चाहर की 5वीं फुल लेंथ गेंद पर स्टोक्स ने मारा करार शॉट, हासिल किये 4 रन।
09:36 PM चौका! एक बार फिर हेजलवुड की 5वें शार्ट पिच गेंद पर स्टोक्स ने फाइन लेग की दिशा में मारा चौका, इस तरह ओवर से आए 10 रन।
09:33 PM चौका! पारी के दूसरे ओवर में हेजलवुड की पहली गेंद पर उथप्पा ने फाइन लेग की दिशा में मारा चौका!
09:31 PM ओवर थ्रो! चौथी गेंद पर रायुडू ने थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप पर लगने की बजाए चार रनों के लिए गई इस तरह राजस्थान को मिले 5 रन। इस तरह पहले ओवर से आए 10 रन।
09:29 PM पहला चौका! स्टोक्स ने चाहर के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर ऑफ साइड में मारा शानदार चौका!
09:27 PM दूसरी पारी शुरू! राजस्थान की तरफ से ओपनिंग करने उतरे बेन स्टोक्स और रोबिन उथप्पा जबकि चेन्नई की तरफ से पहला ओवर ला रहे हैं दीपक चाहर।
09:12 PM पारी के आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स ने दिए सिर्फ 7 रन। सीएसके का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन।
09:09 PM केदार जाधव को मिला बड़ा जीवनदान, जोफ्रा आर्चर से छूटा आसान कैच।
09:08 PM 20 रन खर्च कर एक विकेट के साथ जोफ्रा आर्चर ने खत्म किया अपना स्पेल।
09:07 PM आर्चर की पांचवी गेंद पर जडेजा ने बाउंसर गेंद से बटोरा चार रन।
09:06 PM आर्चर के ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने लगाया शानदार चौका।
09:03 PM सात रन खर्च कर एक विकेट के साथ कार्तिक त्यागी ने खत्म किया पारी का 18वां ओवर।
09:00 PM आर्चर के शानदार थ्रो से राजस्थान को मिला बड़ा विकेट, धोनी 28 रन बनाकर हुए रनआउट।
08:58 PM जोफ्रा आर्चर से हुई बड़ी भूल, बाउंड्री किया मिसफील्ड और सीएसके को मिला चार महत्वपूर्ण रन।
08:55 PM पारी का 17वां करने आए जोफ्रा आर्चर ने खर्च किए सिर्फ चार रन, सीएसके के 100 रन हुए पूरे।
08:50 PM बेन स्टोक्स के द्वारा डाले गए 16वें ओवर में धोनी और जडेजा ने बिना कोई बाउंड्री लगाए बनाए 7 रन।
08:45 PM महज चार रन के साथ राहुल तेवतिया ने खत्म किया अपने स्पेल का आखिरी ओवर। राजस्थान के लिए लिया एक महत्वपूर्ण विकेट।
08:38 PM कार्तिक त्यागी के ओवर की आखिरी दो गेंद पर जडेजा ने जड़ा चौका। सीएसके ने जुटाए कुल 14 रन।
08:34 PM कार्तिक त्यागी की गेंद पर धोनी ने अपनी पारी का लगाया पहला चौका।
08:32 PM राजस्थान के लिए बेहतरीन रहा श्रेयस गोपाल का स्पेल। 4 ओवर में 1 विकेट लेकर खर्च किए सिर्फ 14 रन।
08:28 PM बिना कोई बाउंड्री लगाए धोनी और जडेजा ने सीएसके लिए 12वें ओवर में जुटाए कुल 7 रन।
08:24 PM श्रेयस गोपल ने पारी के 11वें ओवर में खर्च किए सिर्फ 5 रन।
08:20 PM राहुल तेवतिया का बेहतरीन ओवर, संजू सैमसन ने लपका अंबाटी रायुडू एक आसान सा कैच। चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 56 रन।
08:15 PM रायुडू ने लिया DRS थर्ड अंपायर ने बदला फैसला।
08:14 PM श्रेयस गोपाल ने अंबाटी रायुडू के खिलाफ एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अंपायर ने दिया आउट करार।
08:11 PM अपना 200वां मैच खेलने मैदान पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी।
08:09 PM श्रेयस गोपाल की गुगली में फंसे सैम करन, बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 22 रन बनाकर हुए आउट।
08:06 PM सीएसके की टीम ने दो विकेट के नुसकान ने 50 रन किए पूरे।
08:04 PM पारी का आठवां करेंगे राहुल तेवतिया।
08:03 PM राजस्थान के लिए 7वां ओवर करने श्रेयस गोपाल ने खर्च किए सिर्फ दो रन।
07:59 PM कार्तिक त्यागी ने बेहतरीन अंदाज में खत्म किया पावरप्ले का आखिरी ओवर, खर्च किए सिर्फ दो रन।
07:54 PM मंहगा साबित हुआ बेन स्टोक्स का पारी का पांचवा ओवर, सीएसके के बल्लेबाजों ने जुटाए 15 रन।
07:51 PM चौथे ओवर की पहली गेंद पर सैम करन ने बेन स्टोक्स को लगाया बेहतरीन छक्का।
07:49 PM तीन चौके खाने के बाद अपने ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक त्यागी ने राजस्थान को दिलाई दूसरी बड़ी सफलता, शेन वाटसन 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
07:47 PM शेन वाटसन ने कार्तिक त्यागी की छोटी गेंद को भेजा बाउंड्री के पार, सीएसके को मिला चार रन।
07:46 PM शेन वाटसन के बाद अंबाटी रायुडू आए सीएसके के नए बल्लेबाज।
07:46 PM तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सैम करन ने कार्तिक त्यागी को लगाया बेहतरीन चौका।
07:44 PM डुप्लेसी के आउट होने के बाद शेन वाटसन आए सीएसके के लिए नए बल्लेबाज।
07:42 PM आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स को दिलाई बड़ी सफलता, फॉर्म में चल रहे फाफ डुप्लेसी को भेजा पवेलियन।
07:38 PM अंकित राजपूत के ओवर से सीएसके के बल्लेबाजों ने बनाए कुल 8 रन।
07:36 PM फाफ डुप्लेसी के बल्ले से निकला सीएसके के लिए पहला चौका।
07:35 PM अंकित राजपूत डालेंगे राजस्थान के लिए पारी का दूसरा ओवर।
07:34 PM किफायती रहा जोफ्रा आर्चर का पहला ओवर, सीएसके ने जुटाए सिर्फ दो रन।
07:31 PM सिंगल के साथ सैम करन ने सीएसके के लिए खोला अपना खाता, स्ट्राइक पर होंगे डुप्लेसी।
07:29 PM आईपीएल के 37वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं। सीएसके की तरफ बल्लेबाजी के लिए सैम करन और फाफ डुप्लेसी मैदान पर आए हैं। वहीं गेंदबाजी में राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने कमान संभाली है।
07:05 PM बदलाव! राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में सीएसके ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। ड्वेन ब्रावो की जगह टीम में जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है। वहीं कर्ण शर्मा की जगह सीएसके में पीयूष चावला की वापसी हुई है। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने प्लेइं इलेवन में जयदेव उनादकट की जगह अंकित राजपूत को शामिल किया गया है।
07:00 PM चेन्नई ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला। धोनी अपने आईपीएल करियर का 200वां मैच खेल रहे हैं।
06 :24 PM टॉस अपडेट! दोनों टीमें के बीच टॉस शाम के 7 बजे होगा।