अबुधाबी। मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से मात देकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है। टीम के इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद भी कोच महेला जयवर्धने का कहना है कि उनकी टीम को कई पहलुओं पर सुधार करने की जरूरत है।
राजस्थान को करारी शिकस्त देने के बाद मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई। मुंबई इंडियंस ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 मैच जीते हैं वहीं 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस अब 8 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
ये भी पढ़ें - सेबेस्टियन को ने ओलंपिक मंच पर खिलाड़ियों के घुटने के बल खड़े होने के अधिकार का किया समर्थन
जयवर्धने ने कहा,‘‘हमने लगातार अच्छा खेला है और बल्ले, गेंद दोनों ने रणनीति पर अमल किया है। इसके बावजूद कई पहलुओं में सुधार की जरूरत है।’’
उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि किन क्षेत्रों में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि लगातार तीन जीत के बाद ब्रेक पर जाना अच्छा रहा। उन्होंने कहा,‘‘हमने लगातार तीन मैच खेले और अब ब्रेक मिला है। तीन जीत के बाद ब्रेक पर जाना अच्छा रहा।’’
राजस्थान के खिलाफ मैच की बात करें तो सूर्य कुमार यादव के तेजतर्रार अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की तूफानी गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से रौंदकर जीत की हैट्रिक बनाते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। सूर्य कुमार ने 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या (19 गेंद में नाबाद 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी करके मुंबई को चार विकेट पर 193 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें - संगीत मेरे अंदर स्वाभाविक रूप से रचा-बसा है : क्रिस गेल
इन दोनों की पारियों की बदौलत मुंबई की टीम अंतिम चार ओवर में 60 रन जुटाने में सफल रही। इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह (20 रन पर चार विकेट), जेम्स पेटिनसन (19 रन पर दो विकेट) और बोल्ट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जोस बटलर (70) के अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई।
मुंबई का सामना अब रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा जो शानदार फार्म में है । है।