जसप्रीत बुमराह के शानदार गेंदबाजी स्पैल की बदौलत मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर-1 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त देते हुए छठी बार IPL फाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में महज 14 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए और अपने T20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे। बुमराह को उनके इस शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
जीत के बाद मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते हुए बुमराह ने कहा, ‘‘मैं विकेट लेने के बारे में नहीं सोचता। मुझे एक भूमिका दी गयी है और मैं उसे अच्छी तरह से निभाने पर ध्यान देता हूं। ओस को देखते हुए शुरू में विकेट लेना महत्वपूर्ण था। मैं कभी परिणाम पर ध्यान नहीं देता। जब भी मैंने ऐसा किया, मुझे यह मुश्किल लगा।’’
बोल्ट के साथ गेंदबाजी करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार ट्रेंट के साथ गेंदबाजी कर रहा हूं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रहती है। वे कुशल गेंदबाज है। हम अलग तरह से गेंदबाजी करने और भिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करने पर बात करते हैं। बल्लेबाज सभी पुरस्कार हासिल कर रहे हैं, इसलिए गेंदबाज के रूप में इसे प्राप्त करना अच्छा है (हंसते हुए)। नहीं, मुझे पुरस्कारों की चिंता नहीं है। जब तक टीम जीत रही है मैं खुश हूं।”
SRH vs RCB Dream11 Prediction : यहां देखें आज के एलिमिनेटर मैच की धाकड़ Dream11 टीम
गौरतलब है कि बुमराह ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज धवन (0), कप्तान श्रेयस अय्यर (12), मार्कस स्टोईनिस और डेनियल सैम्स (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस शानदार स्पैल की मदद से बुमराह न केवल IPL 2020 के पर्पल कैप की रेस में कगिसो रबाडा (25) को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गए बल्कि IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए।
IPL 2020 में बुमराह 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार थे जिन्होंने 2017 में कुल 26 विकेट अपने नाम किए थे।