A
Hindi News खेल आईपीएल आईपीएल के इतिहास में पांचवी बार 99 पर आउट होकर शतक से चूके बल्लेबाज

आईपीएल के इतिहास में पांचवी बार 99 पर आउट होकर शतक से चूके बल्लेबाज

गेल तीसरे बल्लेबाज हैं जो 99 रनों पर आउट हुए हैं जबकि यह कुल पांचवां मौका था जब बल्लेबाज 99 रनों पर आकर शतक पूरा न कर सका हो।

IPL, IPL 2020, cricket, sports, chris gayle - India TV Hindi Image Source : PTI  chris gayle 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 साल के इतिहास में अभी तक चार बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाज 99 पर आकर शतक पूरा नहीं कर पाया हो। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जा रहे लीग के 13वें सीजन में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल 99 रनों पर आउट हो गए। 

गेल तीसरे बल्लेबाज हैं जो 99 रनों पर आउट हुए हैं जबकि यह कुल पांचवां मौका था जब बल्लेबाज 99 रनों पर आकर शतक पूरा न कर सका हो। इसमें खिलाड़ी का 99 रनों पर नाबाद जाना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-  IPL 2020, KXIP vs RR : टी20 क्रिकेट में 1000वां छक्का जड़ने के साथ क्रिस गेल ने रचा ये कीर्तिमान

चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों पर नाबाद लौटे थे। यह मैच हैदराबाद में ही खेला गया था।

इसी 2013 सीजन में एक बार फिर हुआ था जब कोई बल्लेबाज 99 रनों पर न पहुंचकर शतक पूरा न कर सका हो। यह बल्लेबाज थे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विराट कोहली जो 99 रनों पर आउट हो गए थे। कोहली को शतक पूरा करने के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे। एक रन लेने के बाद वह रन आउट हो गए।

यह भी पढ़ें- IPL 2020, KXIP vs RR : राजस्थान के खिलाफ 3 रन बनाते ही राहुल ने कोहली के इस मुकाम को किया हासिल

इस सूची में गेल का नाम पहली बार पिछले साल आया जब वह अपनी पुरानी टीम बेंगलोर के खिलाफ 99 रनों पर नाबाद लौटे।

2019 में ही दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 99 रनों पर आउट हो गए थे।

गेल का नाम इस सूची में शुक्रवार को दोबारा तब आया जब आर्चर ने उन्हें 99 रनों पर बोल्ड कर दिया।