IPL 2020 : जानें क्या है 'मिड सीजन ट्रांसफर' और किन खिलाड़ियों की हो सकती है अदला-बदली
IPL के 13वें सीजन में सभी आठों टीमें 7-7 मैच खेल चुकी है और अब खिलाड़ियों का ट्रांसफर आसानी से किया जा सकता है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में 28 मैच खेले जा चुके हैं और इसी के साथ आधा सीजन भी बीत चुका है। ऐसे में टूर्नामेंट उस स्टेज पर पहुंच गया है जब "मिड सीजन ट्रांसफर के जरिए सभी टीमें आपस में खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती हैं।
IPL के 13वें सीजन में सभी आठों टीमें 7-7 मैच खेल चुकी है और अब खिलाड़ियों का ट्रांसफर आसानी से किया जा सकता है। आपको बता दें कि मिड सीजन ट्रांसफर में वही खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे जो 7 मैचों के दौरान अपनी टीमों की ओर से 2 या उससे कम मैच खेले होंगे।
IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, इस कारण आईपीएल से बाहर हुए इशांत शर्मा
IPL के मौजूदा सीजन में कैप्ड और अनकैप्ड दोनों ही खिलाड़ी मिड सीजन ट्रांसफर में हिस्सा लेने के योग्य होंगे। हालांकि पिछले सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी ही मिड सीजन ट्रांसफर के योग्य थे। मौजूदा टूर्नामेंट के मिड सीजन ट्रांसफर में सबकी नजरें क्रिस गेल और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर होंगी, जिन्हें इस सीजन अपनी टीमों के की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
मिड सीजन ट्रांसफर के लिए योग्य सभी टीमों के खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स : अजिंक्य रहाणे, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, आवेश खान, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, ललित यादव, डैनियल सैम्स, तुषार देशपांडे और मोहित शर्मा. आवेश खान, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा और मोहित शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब : क्रिस गेल, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, हर्दूस विल्जोन, जे सुचिथ, सिमरन सिंह और तजिंदर सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, मोनू कुमार, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, केएम आसिफ, नारायनन जगदीशन, और जोश हेजलवुड।
मुंबई इंडियंस : क्रिस लिन, आदित्य तारे, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, शेरफन रदरफोर्ड, मिचेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख और प्रिस बलवंत राय।
सनराइजर्स हैदराबाद : बासिल थंपी, बिली स्टैनलेक, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, विराट सिंह, बावंका संदीप, फैबियन ऐलन और संजय यादव।
कोलकाता नाइट राइडर्स : प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन, लॉकी फर्ग्सन और निखिल नाइक।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : उमेश यादव, डेल स्टेन, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शाहबाज अहमद और पवन देशपांडे।
राजस्थान रॉयल्स : मयंक मार्कंडे, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाय, आकाश सिंह और अनुज रावत।