कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर प्रसंशा की है। कोच जयवर्धने का मानना है कि मुंबई के खिलाड़ियों ने यूएई के वातावरण में खुद को बहुत जल्दी ढाल लिया है। यही कारण है कि टीम ने अबतक सात मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है।
उन्होंने कहा, ''एक कोच के तौर पर इस तरह के टूर्नामेंट में आसान नहीं होता है। हां, शुरुआत में हमारी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी लेकिन इसके बाद हमने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। हमें पता है कि कुछ खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं बस जरुरत है कि टूर्नामेंट के मध्य उसे बरकरार रखें।''
जयवर्धने ने कहा, ''हम यहां के वातावरण को बहुत तेजी के साथ समझा, यही कारण है कि हम बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं। टूर्नामेंट में अब हम अपना आठवां मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को इसकी पूरी समझ है और इसके लिए वह तैयार हैं।''
आपको बता दें कि मुंबई की टीम को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके आरसीबी के हाथों सुपरओवर में हार मिली थी। हालांकि इसके बाद टीम ने दमदार वापसी की।
टूर्नामेंट में मिली दो हार के बाद मुंबई ने पांच मैचों में जीत दर्ज की और लीग के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।