A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस के पहले मैच ने तोड़े टीआईपी के सारे रिकॉर्ड

IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस के पहले मैच ने तोड़े टीआईपी के सारे रिकॉर्ड

आईपीएल 2018 की टीआरपी आसमान छू रही है। पहले मैच ने तोड़े सारे रिकॉर्ड।

<p>चेन्नई सुपर किंग्स...- India TV Hindi चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी

आईपीएल 2018 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही ये नये रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। दर्शकों के दिलों में आईपीएल ने अपनी अलग पहचान बना ली है और यही कारण है कि इसके लिए फैंस दीवानों की तरह पागल नजर आते हैं। 'इंडिया का त्योहार' की थीम लिए ये आईपीएल 2018 ने जबरदस्त आगाज किया। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2 साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। ये मैच आखिरी ओवर में जाकर खत्म हुआ और मुकाबले ने रोमांच की सारी हदें पार कर डालीं। साथ ही इस मैच ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो इससे पहले कभी नहीं बना। दरअसल, इस मुकाबले ने आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरी और साथ ही पिछले साल के उद्घाटन मैच की तुलना में इस साल के उद्घाटन मैच को 37 फीसदी ज्यादा लोगों ने देखा।

चेन्नई-मुंबई मुकाबले ने तोड़े व्यूअरशिप रिकॉर्ड: आईपीएल 2018 के उद्घाटन मैच ने स्टार नेटवर्क पर व्युअरशिप के नये रिकॉर्ड बना डाला। पहले मैच को 6,355,000 लोगो ने देखा। ये आंकड़ा आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे ज्यादा है। साथ ही ये आंकड़ा पिछले साल के उद्घाटन मैच से 37 फीसदी ज्यादा है। इस बार आईपीएल स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एसडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी (इंग्लिश), स्टार स्पोर्ट्स 1 (हिंदी), स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (हिंदी), स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल (तमिल) इसके अलावा सुवर्ण प्लस (कन्नड़), जलशा मूवीज़ (बांग्ला), मा मूवीज़ (तेलुगू) में प्रसारित किया जा रहा है और साथ ही क्षेत्रीय भाषा में भी दिखाया जा रहा है।

यही कारण है कि इस बार के आईपीएल उद्घाटन मैच ने व्यअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और नया इतिहास बना दिया। यहीं नहीं, हॉटस्टार पर भी मैच देखे जा रहे हैं और उद्घाटन मैच देखने का हॉटस्टार में नया रिकॉर्ड बना। इस बार उद्घाटन मैच के दिन हॉटस्टार की रीच (पहुंच) 42 मिलियन रही जे कि पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा है। साफ है भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है और आईपीएल ने भी फैंस के दिलों में अपनी अलग और खास जगह बना ली है।

इस रिकॉर्ड पर स्टार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कहा, 'हमें फैंस से इसी तरह की उम्मीद थी। हमें जिस तरह के नंबर मिले हैं हम उससे काफी खुश हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये और बढ़ेंगे।'