A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: गंभीर ने जिसका सबसे बड़ा सपना साकार किया, उसने सरेआम बेइज्जत किया!

IPL 2018: गंभीर ने जिसका सबसे बड़ा सपना साकार किया, उसने सरेआम बेइज्जत किया!

शाहरुख खान का आईपीएल चैंपियन बनने का सपना गौतम गंभीर ने पूरा किया था। साल 2008 से शाहरुख के नाइट राईडर्स आईपीएल के रण में मौजूद हैं लेकिन पहली बार कप थामने का मौका गंभीर की कप्तानी में मिला। उस वक्त जहां मौका मिलता था। वहां शाहरुख गंभीर की तारीफों में कसीदे पढ़ने शुरू कर देते थे।

<p>गौतम गंभीर</p>- India TV Hindi गौतम गंभीर

शाहरुख खान का आईपीएल चैंपियन बनने का सपना गौतम गंभीर ने पूरा किया था। साल 2008 से शाहरुख के नाइट राईडर्स आईपीएल के रण में मौजूद हैं लेकिन पहली बार कप थामने का मौका गंभीर की कप्तानी में मिला। उस वक्त जहां मौका मिलता था। वहां शाहरुख गंभीर की तारीफों में कसीदे पढ़ने शुरू कर देते थे। शाहरुख ने कहा, टीम में क्या बदला है, इस बारे में मैं कहना चाहूंगा, हालांकि ये गंभीर के लिए प्यार नहीं है, बल्कि गंभीर के टीम में होने से सबकुछ बदल गया है, गौतम के आने से टीम में शांति और आत्मविश्वास बहुत बढ़ा है, उसने हमारा भी विश्वास बढ़ा दिया है लेकिन वो कहते हैं ना जब मतलब निकल जाए तो इंसान से बड़ा मतलबी कोई और नहीं होता। IPL-11 में गौतम को किंग खान ने चाय में पड़ी मक्खी की जैसे निकाल दिया।

गंभीर साल 2011  में केकेआर के कप्तान बने। 7 साल  के दौरान केकेआर 2 बार चैंपियन बनी। 3 बार प्लेऑफ का हिस्सा बनी। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने में गौतम चौथे नंबर पर हैं लेकिन 2018 में कोलकाता ने गंभीर के लिए नीलामी में बोली नहीं लगाई। गौतम गंभीर ने को दिल्ली ने खरीदा हालाकिं उस वक्त गंभीर ने बयान दिया था। गंभीर ने कहा मैंने खुद कोलकाता टीम छोड़ने का फैसला किया था, मैंने टीम मैनेजमेंट को मुझे फ्री करने के लिए कहा था लेकिन गंभीर के इस बयान में उनकी बेबसी छिपी ज्यादा नजर आती है।

केकेआर ने गंभीर को 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन साल 2018 में उनको दिल्ली ने 2.80 करोड़ में खरीदा है यानी कोलकाता छोड़ने पर गौतम को 9.70 करोड़ रुपए पर घाटा हुआ। गंभीर ने कभी अहसास होने नहीं दिया कि केकेआर को उन्होंने मजबूरी में छोड़ा लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब किसी बड़े खिलाड़ी को किंग खान की टीम ने अचानक से अलविदा कह दिया हो साल 2011 में सौरव गांगुली के साथ भी ऐसा ही हुआ था। गांगुली के नाम पर शाहरुख ने केकेआर की शुरुआत की थी। कोलकाता को अपना घर बनाया और एक वक्त के बाद दादा को ही घर से दूर कर दिया। उस वक्त फैंस केकेआर और किंग खान के खिलाफ हो गए थे। ऐसा दोबारा ना हो। इस बार इसका खास ध्यान रखा गया है लेकिन जब मैदान पर गंभीर और किंग खान की टीम आमने सामने होगी तो मुकाबले में जीत बदले का काम करेगी।

IPL-11 में 16 अप्रैल को दिल्ली और केकेआर के बीच पहला मैच होगा। वहीं दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच हुए हैं। जिसमें केकेआर 12 जीती और 7 दिल्ली। जाहिर है इस इतिहास को बदलकर गंभीर सबसे बड़ी बेइज्जती का सबसे बदला जरूर लेंगे।