A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 आईपीएल 2018 में बदल जाएगा धोनी का बैटिंग ऑर्डर, टॉप ऑर्डर में बैटिंग करेंगे धोनी

आईपीएल 2018 में बदल जाएगा धोनी का बैटिंग ऑर्डर, टॉप ऑर्डर में बैटिंग करेंगे धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी आईपीएल में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करके बल्लेबाज के रूप में अधिक बड़ी भूमिका निभाएंगे।

<p>एम एस धोनी</p>- India TV Hindi एम एस धोनी

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी आईपीएल में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करके बल्लेबाज के रूप में अधिक बड़ी भूमिका निभाएंगे। 

धोनी के संभावित बल्लेबाजी क्रम के बारे में पूछने पर फ्लेमिंग ने कहा,‘‘धोनी ऊपरी क्रम में खेलेगा। यह मैच स्थिति पर भी निर्भर करेगा। निश्चित तौर पर वह बल्लेबाज के रूप में अधिक बड़ी भूमिका निभाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, केदार जाधव, अंबाती रायुडू। जडेजा, ब्रावो, हरभजन भी योजना में फिट बैठते हैं, कर्ण शर्मा, ये सभी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमारी टीम को देखें तो कई तरह के कौशल वाले खिलाड़ी हैं। काफी विकल्प उपलब्ध हैं।’’